Motivational Line
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के अनमोल विचार।
01. जीवन में पहली सफलता के बाद रूकें नहीं, क्योंकि यदि आप दूसरे प्रयास में असफल हो गये, तो लोग यही कहेंगे कि आपकी पहली सफलता भाग्य की वजह से मिली।
02. सभी चिड़िया बारिश में छाया की तलाश करती हैं, परंतु गरूड़ उसकी परवाह नहीं करता, क्योंकि वह बादलों के उपर उड़ता है!
03. असफलता कफी मुझे पछाड़ नहीं सकती, क्योंकि मेरी सफलता की परिभाषा बहुत मजबूत है।
04. मनुष्य के जीवन में दुश्वारियां जरूरी हैं, क्योंकि तभी वह कामयाबी का आनंद ले सकेगा!
05. अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं, तो आपकोपहले सूर्य की तरह ही जलना भी होगा।
06. किसी को हरा देना बेहद आसान है, लेकन किसी को जीतना बेहद मुश्किल।
07. जीवन का अमूल्स समय वास्तविक खुशियां हासिल करने में लगाना चाहिए न कि दिखावटी भोग विलास की वस्तुएं प्राप्त करने में।
08. हमें अपने नजरिये को पूंजी की तरह संभाल कर रखना चाहिए, भले हीहमारे जीवन में कितने भी उतार—चढ़ाव क्यों न आएं!
09. सभी लोगों के समान योग्यता नहीं होती, लेकिन सभी लोगों को अपनी योग्यता को विकसित करने के लिए समान अवसर अवश्य मिलता है।
10. बिना प्रयास के कभी सफलता नहीं मिलती और सच्चा प्रयास कभी असफल नहीं होता।
Currently have 0 comment plz: