स्विटजरलैंड के एक किसान ने
दुनिया का सबसे भारी कद्दू उगाया है
जिसका वजन लगभग एक छोटी कार जितना है।
30 साल के बेनी मीर को इस कद्दू को ढ़ोने के लिए खास किस्म के वाहन का प्रयोग करना पड़ रहा है।
इस कद्दू का वजन 950 किलो से अधिक है।
ग्रेट पंपकिन कॉमनवेल्थ एसोसिएशन के अधिकारियों की मौजूदगी में इस कद्दू को तौला गया जिसने विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इससे पहले सबसे भारी कद्दू उगाने का गिनीज विश्व रिकॉर्ड कैलीफोर्नीया के दंपत्ती टिम और सुसान मैथीसन के नाम था।
जिस फार्म में यह प्रतियोगिता होरही है
उसकी प्रवक्ता माइका जील का कहना है
कि, हमें बताया गया कि इतना बड़ा कद्दू उगाने के लिए बहुत सारी सिंचाई
और रोजाना देखभाल की जरूरत होती है।
इस कद्दू को प्रदर्शनी के लिए जर्मनी के शहर क्लाइस्टोव में रखा गया है।
यहां यह 2 नवंबर तक रखा जाएगा जिसके बाद इसे काटा जाएगा।
माईका का कहना है
कि, हम उम्मीद करते हैं कि इस कद्दू का सूप बेहद शानदार होगा।
माईका आगे बताती हैं
कि इसके बीज की काफी मांग है
और हो सकता है हम इसकी नीलामी भी करें।
गौरतलब है कि यह स्विस कद्दू इसी नस्ल के उस कद्दू से छोटा
है जो बेनी ने पिछले साल उगाया था।
उस कद्दू का वजन 1,053 किलो था,
पर अधिकारियों द्वारा उसे प्रदर्शनी में शामिल करने से इंकार कर दिया गया था
क्योंकि उसमें एक छेद था
और छेद वाले कद्दू को इस प्रदर्शनी के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है।
Currently have 0 comment plz: