Aa+Safalta=Aasafalta ( असफलता)
Aa Safalta Safalta ko bulati hai
Kahti hai,
Aa...Safalta
Lekin log use असफलता samjh lete hai
Aa ko mano to Aasan hai,
Ya Mano Aasman hai.
Sa+fa+la+ta=Safalta
Sa se sapna
Fa se faisala
La se lakhs
Ta se Taqat
_______________________________________
-----------------------------------------------
एक बार की बात है किसी शहर में एक लड़का रहता था
जो बहुत गरीब था।
मेंहनत मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से 2 वक्त का खाना जुटा पाता ।
एक दिन वह किसी बड़ी कंपनी में चपरासी के लिए इंटरव्यू देने गया ।
बॉस ने उसे देखकर उसे काम दिलाने का भरोसा जताया ।
जब बॉस ने पूछा -“तुम्हारी email id क्या है”?
लड़के ने मासूमियत से कहा कि उसके पास email id नहीं है ।
ये सुनकर बॉस ने उसे बड़ी घृणा दृष्टि से देखा और कहा कि आज दुनिया इतनी आगे निकल गयी है , और एक तुम हो कि email id तक नहीं है ,
मैं तुम्हें नौकरी पर नहीं रख सकता ।
ये सुनकर लड़के के आत्मसम्मान को बहुत ठेस पहुंची , उसकी जेब में उस समय 50 रुपये थे ।
उसने उन 50 रुपयों से 1 किलो सेब खरीद कर वह अपने घर चलता बना।
वह घर घर जाकर उन सेबों को बेचने लगा और ऐसा करके उसने 80 रुपये जमा कर लिए ।
अब तो लड़का रोज सेब खरीदता और घर घर जाकर बेचता ।
सालों तक यही सिलसिला चलता रहा लड़के की कठिन मेहनत रंग लायी और एक दिन उसने खुद की कंपनी खोली जहाँ से विदेशों में सेब सप्लाई किये जाते थे ।
उसके बाद लड़के ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जल्दी ही बहुत बड़े पैमाने पर अपना बिज़नेस फैला दिया और एक सड़क छाप लड़का बन गया अरबपति ।
एक कुछ मीडिया वाले लड़के का इंटरव्यू लेने आये और अचानक किसी ने पूछ लिया – “सर आपकी email id क्या है”?? लड़के ने कहा -“नहीं है “, ये सुनकर सारे लोग चौंकने लगेकि एक अरबपति आदमी के पास एक “email id” तक नहीं है ।
लड़के ने हंसकर जवाब दिया -“मेरे पास email id नहीं है इसीलिए मैं अरबपति हूँ , अगर email id होती तो मैं आज एक चपरासी होता”।
मित्रों ,इसीलिए कहा जाता है कि हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ खूबी जरूर होती है, भीड़ के पीछे भागना बंद करो और अपने टेलेंट और स्किल को पहचानो ।
दूसरों से अपनी तुलना मत करो कि उसके पास वो है मेरे पास नहीं है, जो कुछ तुम्हारे पास है उसे लेकर आगे बढ़ो फिर दुनियां की कोई ताकत तुम्हें सफल होने से नहीं रोक सकती !!!M.N.
Join The Community