
Showing posts with label Whtsapp Tadka. Show all posts
Showing posts with label Whtsapp Tadka. Show all posts
Home » Posts filed under Whtsapp Tadka

ओबामा (लालू से) – लालू! तुझे
स्विमिंग आती है?
लालू- ना रे !
ओबामा – शिट्ट, तेरे से
तो कुत्ता अच्छा
है जो स्विम कर लेता है।
लालू – तुमको आता है
स्विमिंगवा?
ओबामा – या!
ऑफ कोर्स आता है।
लालू – ससुरा, फिर तोहरे और
कुत्ता में फरक का है बे!!
www.achhiblog.blogspot....

लालू – सोनिया जी स
े: सोनिया जी...
ई बतायें कि..
“I love you” का मतलब का होता है ?..
सोनिया :-“मैं तुमसे प्यार करती हूँ”..
लालू : लो...
कर लो बात...
ससुरा हम अंग्रेजी में
एक सवाल का पूछ लिया…
ई पगली तो हम पर फिदा हो गई….
www.achhiblog.blogspot....

मायावती एक हाथी के साथ
लालू से मिलने गई
लालू – भैंसवा के साथ आये हो?
मायावती – दिखता नहीं एलिफेंटवा है?
लालू – धत पगली हम एलिफैंटवा से पूछ रहा हूँ।
www.achhiblog.blogspot....

लालू : ससुरा, मूर्ख आदमी की बीवी
बहुत सुन्दर होती है……
राबड़ी : आपके पास तो हमरे तारीफ
के सिवाय कोनो कामे नहीं है।
लालू ने राबड़ी से I Love You कहा
और गिर पड़े।
फिर उठे, I Love You कहा
और फिर गिर पड़े।
राबड़ी : ई का है?
लालू : देखती नहीं है ससुरी…..
I’m falling in love”.
www.achhiblog.blogspot....

लालू फुटबॉल मैच देख कर बोले:
एतना सारा आदमी
फुटबॉल को लात क्यों मार रहा है?
सेक्रेटरी : सर, गोल करने के लिए।
लालू : ससुरी गोल ही तो है,
और केतना गोल करेंगे।
www.achhiblog.blogspot....

एक बार की बात है
कि एक सरदार, एक बनिये के यहां शादी में गया।
शादी का पंडाल बड़ा भव्य था और उसमें अंदर जाने के लिए 2 दरवाजे थे।
एक दरवाजे पर रिश्तेदार, दूसरे पर दोस्त लिखा था।
सरदार, बड़े फख्र से
दोस्त वाले दरवाजे से अंदर गया।
आगे फिर 2 दरवाजे थे,
एक पर महिला,
दूसरे पर पुरुष लिखा था।
सरदार पुरुष वाले दरवाजे से अंदर गया।
वहां भी 2 दरवाजे और थे,
एक पर गिफ्ट (gift) देने वाला,
दूसरे पर बिना गिफ्ट
(without-gift) वाले लिखा था।
.
.
.
सरदार...
तज़ुर्बा है हमारा... . .. मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है, संगमरमर पर तो हमने ..... पाँव फिसलते देखे हैं...!!!
Posted by . | | Category:
Whtsapp Tadka
|
0
comment plz

किसी ने बहुत अच्छी बात लिखी ..है...
"ज़िन्दगी एक सफ़र है,
आराम से चलते रहो उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें,
बस गियर बदलते रहो"
"सफर का मजा लेना हो
तो साथ में सामान कम रखिए
और जिंदगी का मजा लेना हैं
तो दिल में अरमान कम रखिए !!
तज़ुर्बा है हमारा... . ..
मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....
पाँव फिसलते देखे हैं...!!!!!
www.achhiblog.blogspog....
जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं....!"वो अमीर कैसे बन जाते है !"
Posted by . | | Category:
Whtsapp Tadka
|
0
comment plz

किसी के पास इसका जवाब हो
तो plz मुझे भी बता दो..
"बस एक बात का मतलब
मुझे आज तक समझ नही आया है!
"जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं....!
"वो अमीर कैसे बन जाते है !...
शादी के बाद पति ने पूछा "तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉय फ्रेंड थ
Posted by . | | Category:
Whtsapp Tadka
|
0
comment plz

शादी के बाद पति ने पूछा
"तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉय फ्रेंड थे?
पत्नी ने एक लिफाफा दिया
जिस में चावल के कुछ दाने
और दो सौ रुपैये थे
पति : ये क्या है ?
पत्नी : मै जब भी बॉय फ्रेंड बनाती थी ,
तो एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी .!
पति (दाने गिन के ) बस सात ?
और ये दोसौ रुपैये क्यों ?
पत्नी : चार किलो चावल बेच दिए
www.achhiblog.blogspot.in
हसते रहिये, मुसकुराते रहिये...
फोटोग्राफर:- बेटा कौन से स्कूल में पढते हो? बच्चा :- www.achhiblog.blogspot.in
Posted by . | | Category:
Whtsapp Tadka
|
0
comment plz

एक माँ अपने 6 साल के बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो-स्टूडियो लेकर गई,
फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला:- “बेटा, मेरी तरफ देखो…
इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा !
”बच्चा बोला:- “फोकस एडजस्ट कर,
जाहिलों जैसी बातें मत कर,
पोर्ट्रेट मोड यूज करना,
मैक्रो के साथ,ISO 200 के अंदर रखना !
High resolution में pic आनी चाहिए…
Facebook पे अपलोड करनी है,
वरना पैसे नहीं मिलेंग.
ेसाला, 'कबूतर' निकलेगा…!
तेरे बाप ने कबूतर डाला था !
कैमरे में..?
फोटोग्राफर:- बेटा कौन से स्कूल में...
जिन्न ने कहा मेरे बाप मैं आपका गुलाम, लालु बोले - बेटा हम तोहार बाप हँई....
Posted by . | | Category:
Whtsapp Tadka
|
0
comment plz

एक बार
मोदी, राहुल,लालू और केजरीवाल
शिप में बैठ के जा रहे थ ,
अचानक एक जिन्न आया
और बोला तुम लोग एक एक चीज समुद्र में फेंको अगर मैंने ढूढ़ लिया तो तुमको मार दूँगा,
नहीं तो तुम्हारा गुलाम बन जाऊँगा ।
राहुल बाबा ने ...

स्कूल के पीछे नदी में प्रिंसिपल डूब रहा था!
सुरेश ने देखा और जोर जोर से चिल्लाते हुये भागा! . . .
कल छुट्टी है! कल छुट्टी है!
°
°
°www.achhiblog.blogspot.in
टीचर: बच्चो, ऐसा वाक्य बनाओ जिस में उर्दू, हिंदी, पंजाबी और इंग्लिश का प्रयोग हुआ हो!
छोटू: मैडम, इश्क दी गली विच नो एंट्री
°
°
°www.achhiblog.blogspot.in
LKG के बच्चे को इम्तहान में 0 मिला।
पिता गुस्से से- यह क्या है?
बच्चा- मैम के पास स्टार खत्म हो गये तो उन्होंने मून दे दिया
°
°
°www.achhiblog.blogspot.in
टीचर...

बेशक तू बदल ले अपने आप को
लेकिन याद रखना
तेरे हर झूठ को
सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता...!
...
दिल साफ़ नाहो तो चमकता"चेहरा"किसी काम का नहीं.
Posted by . | | Category:
Whtsapp Tadka
|
0
comment plz

इंसान के जिस्म का
सबसे खूबसूरत हिस्सा "दिल"है
और अगर वोही साफ़ नाहो
तो चमकता"चेहरा"किसी काम का नहीं.
...

बेशक तू बदल ले अपने आपको
लेकिन ये याद रखना
तेरे हर झूठ को
सच मेरे सिवा
कोई नही समझ सकता...!
...

एक महिला ने अपना पेंटिंग
बनवाया
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि,
"गले में नवलखा हार भी डाल दो ।
"पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा,
"आपने ऐसा क्यों किया ?
महिला बोली अगर मैं मर गयी तो
ये दूसरी शादी कर लेंगे,
नई वाली आएगी तो ये हार ढूंढेगी
और मिलेगा नहीं
तो झगड़ा होगा,
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा...

पति सोफे पे पसरा था
पत्नी ने पति को सर पे डंडा मारा
पति... क्यों मारा यार!
पत्नी... तुम्हारे पॉकेट से एक पर्ची मिली
जिसपर 'जूली' लिखा था
पति... अरे यार वो रेस की घोड़ी है
पिछले सन्डे रेस खेलने गया था।
पत्नी... सॉरी।
¤°
¤°www.achhiblog.blogspot.in
¤°
चार दिन बाद जब पति घर में घुसातो भड़ से फिर से डंडा पड़ा
पति... अब क्यों मारा
पत्नी... घोड़ी का फोन आया थ
Posted by- Tapasya Singh u....

पाकिस्तान हमेशा
भारत से - कश्मीर
अमेरिका - से पैसा
चाईना से - हथियार
जापान से - परमाणु बम
मांगता रहता हें
तो
पाकिस्तान को अपने झंडे मे से चांद तारे का
निशान हटाकर "कटोरे" का निशान लगा लेना चाहिऐ
www.achhiblog.blogspot.in
भिखारी पाकिस्तान हमेशा मांगता हे...

Hey,
I just downloaded WhatsApp Messenger on my Android.
It is a smartphone messenger which replaces SMS. This app even lets me send pictures, video and other multimedia!
WhatsApp Messenger is available for Android, iPhone, Nokia, Windows Phone and BlackBerry and there is no PIN or username to remember - it works just like SMS and uses your internet data plan.
Get it now from https://www.whatsapp.com/download/ and say good-bye to SMS...

एक मित्र ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....
जीभ जन्म से होती है
और मृत्यु तक रहती है.....
क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है
और मृत्यु से पहले चले जाते हैं..
क्योकि वो कठोर होते है।
छोटा बनके रहोगे तो
मिलेगी हर बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो
माँ भी गोद से उतार देती है.
°
°
°
पानी के बिना नदी बेकार है,
अतिथि के बिना आँगन बेकार है,
प्रेम न हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार है,
पैसा न...
Subscribe to:
Posts (Atom)
Join The Community