Happy diwali
रात का समय था,
चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था ,
नज़दीक ही एक कमरे में
चार मोमबत्तियां जल रही थीं।
एकांत पा कर आज वे एक दुसरे से
दिल की बात कर रही थीं।
M°
M°
N°
पहली मोमबत्ती बोली, ” मैं शांति हूँ ,
पर मुझे लगता है
अब इस दुनिया को मेरी ज़रुरत नहीं है ,
हर तरफ आपा धापी और लूट-मार मची हुई है,
मैं यहाँ अब और नहीं रह सकती। …”
और ऐसा कहते हुए ,
कुछ देर में वो मोमबत्ती बुझ गयी।
M.
M.
N.
दूसरी मोमबत्ती बोली , ” मैं विश्वास हूँ ,
और मुझे लगता है
झूठ और फरेब के बीच
मेरी भी यहाँ कोई ज़रुरत नहीं है ,
मैं भी यहाँ से जा रही हूँ …” ,
और दूसरी मोमबत्ती भी बुझ गयी।
M.
M.
N.
तीसरी मोमबत्ती भी दुखी होते हुए बोली , ”
मैं प्रेम हूँ, मेरे पास जलते रहने की ताकत है,
पर आज हर कोई इतना व्यस्त है
कि मेरे लिए किसी के पास वक्त ही नहीं,
दूसरों से तो दूर ,
लोग अपनों से भी प्रेम करना भूलते जा रहे हैं ,
मैं ये सब और नहीं सह सकती
मैं भी इस दुनिया से जा रही हूँ….”
और ऐसा कहते हुए
तीसरी मोमबत्ती भी बुझ गयी।
M.
M.
N.
वो अभी बुझी ही थी
कि एक मासूम बच्चा उस कमरे में दाखिल हुआ।
मोमबत्तियों को बुझे देख वह घबरा गया ,
उसकी आँखों से आंसू टपकने लगे
और वह रुंआसा होते हुए बोला ,
“अरे , तुम मोमबत्तियां जल क्यों नहीं रही ,
तुम्हे तो अंत तक जलना है !
तुम इस तरह बीच में हमें कैसे छोड़ के जा सकती हो ?”
M.
M.
N.
तभी चौथी मोमबत्ती बोली
,” प्यारे बच्चे घबराओ नहीं,
मैं आशा हूँ और जब तक मैं जल रही हूँ
हम बाकी मोमबत्तियों को फिर से जला सकते हैं।
“
यह सुन बच्चे की आँखें चमक उठीं,
और उसने आशा के बल पे शांति, विश्वास,
और प्रेम को फिर से प्रकाशित कर दिया।
M.
M.
N.
जब सबकुछ बुरा होते दिखे ,
चारों तरफ अन्धकार ही अन्धकार नज़र आये , अपने भी पराये लगने लगें
तो भी उम्मीद मत छोड़िये….
आशा मत छोड़िये ,
क्योंकि इसमें इतनी शक्ति है कि ये हर
खोई हुई चीज आपको वापस दिला सकती है।
अपनी आशा की मोमबत्ती को जलाये रखिये
बस अगर ये जलती रहेगी तो आप किसी भी
और मोमबत्ती को प्रकाशित कर सकते हैं|
M.
M.
N.
उजाले के इस त्योहार पर
आपको यही पंक्तियां भेंट कर के
एक छोटी सी कोशिश कर रहा हूं
ताकि आपकी जिंदगी में इन चारों मोमबत्तीयों की रौशनी हमेशा फैली रहे |
शुभ दिपावली
In Advance
_______________________________________
_______________________________________
स्पेशल मेसेज
एक LKG का बच्चा LKG की लड़की से बोला
मुझ से शादी करोगी
लड़की = नही मैं नही करुँगी
लड़का = क्यों
कल्ले ना प्लीज
मैं तुझे टॉफी दूंगा
लड़की = इसी लिए नही कर सकती
क्योकि मेरी किसी और से कुरकुरे में बात हो चुकी है
_______________________________________________________
सोच की फर्क Defrent of Attitude
एक छोटा सा बच्चा अपने दोनों हाथों में एक एक एप्पल लेकर खड़ा था
उसके पापा ने मुस्कराते हुए कहा कि
"बेटा एक एप्पल मुझे दे दो"
इतना सुनते ही उस बच्चे ने एक एप्पल को दांतो से कुतर लिया.
उसके पापा कुछ बोल पाते उसके पहले ही उसने अपने दूसरे एप्पल को भी दांतों से कुतर लिया
अपने छोटे से बेटे की इस हरकत को देखकर बाप ठगा सा रह गया और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब हो गई थी...
तभी उसके बेटे ने अपने नन्हे हाथ आगे की ओर बढाते हुए पापा को कहा....
"पापा ये लो.. ये वाला ज्यादा मीठा है.
शायद हम कभी कभी पूरी बात जाने बिना निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं..
किसी ने क्या खूब लिखा है:
नजर का आपरेशन
तो सम्भव है,
पर नजरिये का नही..!!!
फर्क सिर्फ सोच का होता है.....
वरना , वही सीढ़ियां ऊपर भी जाती है ,
और निचे भी आती है
.......................................................
__________________________________________________________________________
नेपाली के शायरी से गुलज़ार साहब बेहोश
एक नेपाली ने गुलजार साहब के पाँव पकड़
लिए और गुजारिश करने लगा
" साहब होम भी शायरी सिखेगा"
.
काफी मान मनौवत के बाद गुलजार साहब
मान गए और बोले -
जैसा मै बोलूँ तुम वैसा ही बोलना।
.
नेपाली :- ठीक है।
.
गुलजार साहब :-
"ना गिला करुँगा, ना शिकवा करुँगा.....
तू सलामत रहे इस दुनिया में, रब से
यही दुआ करुँगा।"
.
नेपाली ने दोहराया:-
"ना गीला कोरेगा, ना सूखा कोरेगा .....
तुम साला, मत रहो
इस दुनिया में,
रोब से येही दुआ कोरेगा।"
गुलज़ार साहब बेहोश...
__________________________________________________________________________
parents & Girlfriend
(1)
Grilfrnd k liye maa-bap se juth bolte Hain !
par maa-baap k liye
g.f. se kyu nhi ?
.
(2)
g.f. se shadi k liye parents ko chhod dete H !
parnets k liye
g.f. ko kyu nahi ?
(3)
G.f. ko puchte ho
khana khaya ki nahi. ?
par kya aaj tak ye baat
parents se puchi Hai?
(4)
g.f. ki 1 kasam se smoking chhut jati hai,
par papa k baar-baar kehne se b nhi chhodte !
Maa-baap hi sab kuch hain,
agar mante ho aur free msg ho to Aapko kasam uski jiski aap ebadut karte ho ye msg sabhi frnds ko bhejo.
M=(Mom)
U=(U Live)
M=(Many)
M=(More)
Y=(Years)
❤
Maa se bete ki mohabbat barkarar rakhne k liye jeyada se jeyada logo ko send karo
Muje pata hai aap jarur kroge.
love ever ur mom. _______________________________________
_______________________________________
बैंक कर्मी से ग्राहक ने पूछा !
बैंक में
एक ग्राहक ने सुन्दर बैंक कर्मी से बड़ी ही शालीनता से पूछा ?
ग्राहक :- मैडम जी ,क्या मैं यह जान सकता हूँ
कि जो चेक मैंने अभी दिया है
वो कितने दिन में क्लियर होगा !
मैडम :- कम से कम दो , तीन लगेंगे !
ग्राहक :- लेकिन मैडम ,इतना टाइम क्यों लगेगा ?
जिस बैंक का चेक मैंने दिया है
वो तो सामने वाली बिल्डिंग में है !
मैडम ( बड़े ही शांत स्वर में ) :- सर ,
मैं आपको कैसे समझाऊं ,
प्रोसीजर तो फॉलो करना पड़ता है न ,
मान लीजिये कि
शमशान के सामने ही
आप मर जाते हैं
तो आपकी लाश को
घर ले जायेंगे कि
वहीँ सामने निपटा देंगे ???
बोलिए !
ग्राहक बेहोश !!!M.N.
_______________________________________
-----------------------------------------------
सभी देश भारत से डरते है !
क्योंकि भारत के पास"'bihar" ह
=>पाकिस्तान के पास आतंकवादी है !
=> चीन के पास लंबी दिवार है !
=> अमेरिका के पास महान सत्ता_ है !
=>फिर भी सभी देश भारत से डरते है !
क्योंकि भारत के पास"'bihar" ह¡¡!!!ै
Bihar एक इकलोता राज्य जिसके
नाम से हमारे देश का नाम बनता है ...
B- भारत , Bharat
I - इंडिया , India
H - हिन्दुतान , Hindutan
A - आर्यबत ,Aarybat
R - रिवा , Riva
ै
समझे भाइ साहब ?
किसका अपमान कर रहे है
हम बिहार को झुकने नही देंगे
चाहे कोई कितना भी
पर्यास कर ले
जय बिहार जय भारत !!!M.N.
_______________________________________
-----------------------------------------------
ऐटिट्यूड की हाइट तो देखें...
एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था।
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला...
.
.
.
.
'मार दे मुझे..!
डरपोक कहीं के.!
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है...
क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है
और तुझसे नहीं...!!!M.N.
_______________________________________
-----------------------------------------------
लड़के ने मरने के 3 मिनट पहले
2मैसेज किये|
पहला गर्लफ्रेंड को
औरदूसरा दोस्त को मेसेज येथा-
'मैं जा रहा हूँ ..
तुमसे बातकरना चाहता हूँ ,
जल्दी सेरिप्लाई करो....'
पहला जवाब आया गर्ल फ्रेंडका -
'तुम कहाँ हो औरकहाँ जा रहेहो|
मैं अभी व्यस्त हूँ बाद मेबातकरती हूँ -
ये सुनकर उसे बहुत दुःखहुआ|
फिर थोड़ी देर बाद
दूसरा मैसेज दोस्त का आया -
'अबेअकेले कहाँ जा रहा है,
रुकमैं भी आता हूँ...!!
ये पढ़करवो लड़का मुस्कुराया
औरबोला-'आज फिर
प्यार दोस्ती से हारगया...!!'
.
.
ऐसी दोस्तों को सलाम
दोस्ती प्यार से बढकर है...!!
क्यों सही कहा ना...!!
सभी दोस्तों को दिलसे सलाम।
ये मैसज उन दोस्तों को सेंड करो
जिनको आप खोना नहीं चाहते
मैंने तो कर दिया
अब आपकी बारी है !!!M.N.
_______________________________________
-----------------------------------------------
एक बार की बात है किसी शहर में एक लड़का रहता था
जो बहुत गरीब था।
मेंहनत मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से 2 वक्त का खाना जुटा पाता ।
एक दिन वह किसी बड़ी कंपनी में चपरासी के लिए इंटरव्यू देने गया ।
बॉस ने उसे देखकर उसे काम दिलाने का भरोसा जताया ।
जब बॉस ने पूछा -“तुम्हारी email id क्या है”?
लड़के ने मासूमियत से कहा कि उसके पास email id नहीं है ।
ये सुनकर बॉस ने उसे बड़ी घृणा दृष्टि से देखा और कहा कि आज दुनिया इतनी आगे निकल गयी है , और एक तुम हो कि email id तक नहीं है ,
मैं तुम्हें नौकरी पर नहीं रख सकता ।
ये सुनकर लड़के के आत्मसम्मान को बहुत ठेस पहुंची , उसकी जेब में उस समय 50 रुपये थे ।
उसने उन 50 रुपयों से 1 किलो सेब खरीद कर वह अपने घर चलता बना।
वह घर घर जाकर उन सेबों को बेचने लगा और ऐसा करके उसने 80 रुपये जमा कर लिए ।
अब तो लड़का रोज सेब खरीदता और घर घर जाकर बेचता ।
सालों तक यही सिलसिला चलता रहा लड़के की कठिन मेहनत रंग लायी और एक दिन उसने खुद की कंपनी खोली जहाँ से विदेशों में सेब सप्लाई किये जाते थे ।
उसके बाद लड़के ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जल्दी ही बहुत बड़े पैमाने पर अपना बिज़नेस फैला दिया और एक सड़क छाप लड़का बन गया अरबपति ।
एक कुछ मीडिया वाले लड़के का इंटरव्यू लेने आये और अचानक किसी ने पूछ लिया – “सर आपकी email id क्या है”?? लड़के ने कहा -“नहीं है “, ये सुनकर सारे लोग चौंकने लगेकि एक अरबपति आदमी के पास एक “email id” तक नहीं है ।
लड़के ने हंसकर जवाब दिया -“मेरे पास email id नहीं है इसीलिए मैं अरबपति हूँ , अगर email id होती तो मैं आज एक चपरासी होता”।
मित्रों ,इसीलिए कहा जाता है कि हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ खूबी जरूर होती है, भीड़ के पीछे भागना बंद करो और अपने टेलेंट और स्किल को पहचानो ।
दूसरों से अपनी तुलना मत करो कि उसके पास वो है मेरे पास नहीं है, जो कुछ तुम्हारे पास है उसे लेकर आगे बढ़ो फिर दुनियां की कोई ताकत तुम्हें सफल होने से नहीं रोक सकती !!!M.N.
_______________________________________
-----------------------------------------------
Happy independece Day
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं .
..- ._.--.
'-., .'
_-' मेरा '-._ _.._
._.-.' ' -' .-'
'._/| INDIA ''. ;'-
'. /
'. .'
\ /
, ⭐
?
मेरा भारत महान
हिन्दुस्तान जिंदाबाद
I Love My India
_______________________________________
-----------------------------------------------
मैं इस बात की घोषणा करता हूँ
कि
जिस दिन सांसदों और विधायकों को
उनकी कैंटीन के भोजन में
सब्सिडी मिलनी बंद हो जायेगी
और उन्हें VIPस सुरक्षा बन्द हो जायेगी
उसी दिन मैं LPG सब्सिडी छोड़ दूंगा।
त्याग करना सिर्फ जनता का काम नहीं है...
क्या आप मुझसे सहमत हैं...?
VVV IMPORTANT..........क्या भारत का सिस्टम आम जनता को धोखा देता है ...???
आप खुद देखिये....
1- नेता चाहे तो 2 सीट से एक साथ चुनाव लड़ सकता है !!
लेकिन....
आप दो जगहों पर वोट नहीं डाल सकते,
2-आप जेल मे बंद हो तो वोट नहीं डाल सकते..
Lekin....
नेता जेल मे रहते हुए चुनाव लड सकता है.
3-आप कभी जेल गये थे,
तो
अब आपको जिंदगी भर कोई सरकारी
नौकरी नहीं मिलेगी,
Lekin....
नेता चाहे जितनी बार भी हत्या
या बलात्कार के मामले म े जेल
गया हो, वो प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति
जो चाहे बन सकता है,
4-बैंक में मामूली नौकरी पाने के लिये
आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है..
Lekin.....
नेता अंगूठा छाप हो तो भी भारत
का फायनेन्स मिनिस्टर बन सकता है.
5-आपको सेना में एक मामूली
सिपाही की नौकरी पाने के लिये
डिग्री के साथ 10 किलोमीटेर दौड़ कर
भी दिखाना होगा,
लेकिन....
नेता यदि अनपढ़-गंवार
और
लूला-लंगड़ा है तो भी वह आर्मी,
नेवी
और ऐयर फोर्स का चीफ
यानि
डिफेन्स मिनिस्टर बन सकता है
और
जिसके पूरे खानदान में आज तक
कोई स्कूल नहीं गया.. वो नेता
देश का शिक्षा मंत्री बन सकता है
और
जिस नेता पर हजारों केस चल
रहे हों..
वो नेता पुलिस डिपार्टमेंट
का चीफ यानि कि गृह मंत्री बन सकता है.
यदि
आपको लगता है की इस सिस्टम
को बदल देना चाहिये..
नेता और जनता, दोनो के लिये
एक ही कानून होना चाहिये..
तो
इस संदेश को फार्वड करके देश
में जागरुकता लाने में अपना सहयोग दें..
श्री. देशपांडे..
मुख्य सरकारी वकील
मुंबई उच्च न्यायालय.
मुंबई.....
इस मुहिम को आगे बढाए
M.N:- Very Very IMPORTANT..........
क्या भारत का सिस्टम आम जनता को धोखा देता है ...
_______________________________________
-----------------------------------------------
बहुत ही सुंदर पंक्तियां.........
जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।
और....
जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।
जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।
और….
जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।
छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।
"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।
किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"?
नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो क अच्छा होता”
बाद मेँ……….
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”
फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”
फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”
जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…
” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नही...
क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…
“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…
ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में...
मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए…
_______________________________________
-----------------------------------------------
जब मम्मी डाँट रहीं थी
तो कोई चुपके से हँसा रहा था,
वो थे पापा...
°
°
°
जब मैं सो रहा था
तब कोई चुपके से
सिर पर हाथ फिरा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
जब
मैं सुबह उठा
तो कोई बहुत थक कर भी
काम पर जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
खुद कड़ी धूप में रह कर
कोई मुझे ए.सी. में सुला रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
सपने तो मेरे थे
पर उन्हें पूरा करने का रास्ता
कोई और बताऐ जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
मैं तो
सिर्फ अपनी खुशियों में हँसता हूँ,
पर मेरी हँसी देख कर
कोई अपने गम भुलाऐ जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
फल खाने की ज्यादा जरूरत तो उन्हें थी,
पर कोई मुझे सेब खिलाए जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
खुश तो मुझे होना चाहिए कि वो मुझे मिले ,
पर मेरे जन्म लेने की खुशी
कोई और मनाए जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
ये दुनिया पैसों से चलती है
पर कोई सिर्फ मेरे लिए पैसे कमाए जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं
पर कोई
बिना दिखाऐ भी इतना प्यार किए जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
पेड़ तो अपना फल खा नही सकते
इसलिए हमें देते हैं...
पर कोई अपना पेट खाली रखकर भी
मेरा पेट भरे जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
मैं तो
नौकरी के लिए घर से बाहर जाने पर दुखी था
पर मुझसे भी अधिक आंसू कोई और बहाए जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
मैं अपने
"बेटा " शब्द को सार्थक बना सका या नही..
पता नहीं...
पर कोई बिना स्वार्थ के अपने
"पिता" शब्द को सार्थक बनाए जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
Share जरूर करना ताकि और लोग भी पढ सके
इस संदेश को 3 ग्रुपों में भेजकर |
आप पाएंगे कि आप का नाम है
यह कोई मजाक नहीं बल्कि इसका जादू आपको अचम्भित कर देगा.....
________________________________________
-----------------------------------------------
गब्बर : कितने आदमी थे ?
सांभा : सरदार 2 आदमी थे
गब्बर : ओर तुम कितने आदमी थे ?
सांभा : 100 आदमी थे
गब्बर : फिर भी खाली हाथ क्यों आए ?
सांभा : सरदार वो नगरा के लड़के थे M.N.
गब्बर :कही तूने मेरा नाम तो नहीं बताया
सांभा : नहीं पर क्यों सरदार आप तो सरदार हो
गब्बर : अरे तुम नगरा के लड़को को जानते नहीं हो
वो नगरा के लड़के चलती गाड़ी का टायर चेंज कर देते ह|
POWER BY
www.achhiblog.blogspot.in
________________________________________
-----------------------------------------------
एक श्मशान में चार खोपड़ी पडी थी।
कुत्ते तीन को चाट रहे थे ।
एक को नहीं चाट रहे थे ।
एक सियार वहाँ आता है ।
सियार ने पूछा - तुम तीन को चाट रहे हो
और एक को क्यों नहीं ?
कुत्तों ने कहा -यह एक इंजिनियर की खोपड़ी है ।
कंपनी वाले पहले ही चाट चुके हैं ।
________________________________________
________________________________________
Great Post..
Am wishing you Happy Diwali in Advanced..
You can find here more quotes and messages on diwali 2019.
→Diwali greetings quotes
→Happy diwali quotes
→Diwali quotes
→Happy diwali wishes quotes
→Diwali wishes quotes
→Deepavali quotes
→Happy diwali messages
→Wish you happy diwali
→Diwali greetings images
→Happy diwali message