feat0

Another Post with Everything In It

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Curabitur quam augue, vehicula quis, tincidunt vel, varius vitae, nulla. Sed convallis orci. Duis libero orci, pretium a, convallis quis, pellentesque a, dolor. Curabitur vitae nisi non dolor vestibulum consequat.

Read More
feat2

A Post With Everything In It

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Curabitur quam augue, vehicula quis, tincidunt vel, varius vitae, nulla. Sed convallis orci. Duis libero orci, pretium a, convallis quis, pellentesque a, dolor. Curabitur vitae nisi non dolor vestibulum consequat.

Read More
feat3

Quotes Time!

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Curabitur quam augue, vehicula quis, tincidunt vel, varius vitae, nulla. Sed convallis orci. Duis libero orci, pretium a, convallis quis, pellentesque a, dolor. Curabitur vitae nisi non dolor vestibulum consequat. Proin vestibulum. Ut ligula. Nullam sed dolor id odio volutpat pulvinar. Integer a leo. In et eros

Read More
feat4

Another Text-Only Post

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Sed eleifend urna eu sapien. Quisque posuere nunc eu massa. Praesent bibendum lorem non leo. Morbi volutpat, urna eu fermentum rutrum, ligula lacus interdum mauris, ac pulvinar libero pede a enim. Etiam commodo malesuada ante. Donec nec ligula. Curabitur mollis semper diam.

Read More
feat5

A Simple Post with Text

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Sed eleifend urna eu sapien. Quisque posuere nunc eu massa. Praesent bibendum lorem non leo. Morbi volutpat, urna eu fermentum rutrum, ligula lacus interdum mauris, ac pulvinar libero pede a enim. Etiam commodo malesuada ante. Donec nec ligula. Curabitur mollis semper diam.

Read More

बैंक मे ग्राहक कि समझ

Posted by . | | Category: |

बैंक में
एक ग्राहक ने
सुन्दर बैंक कर्मी से
बड़ी ही शालीनता से पूछा ?

ग्राहक :- मैडम जी ,क्या मैं यह जान सकता हूँ
कि जो चेक मैंने अभी दिया है
वो कितने दिन में क्लियर होगा !

मैडम :- कम से कम दो , तीन लगेंगे !

ग्राहक :- लेकिन मैडम ,इतना टाइम क्यों लगेगा ?
जिस बैंक का चेक मैंने दिया है
वो तो सामने वाली बिल्डिंग में है !

मैडम ( बड़े ही शांत स्वर में ) :- सर ,
मैं आपको कैसे समझाऊं ,
प्रोसीजर तो फॉलो करना पड़ता है न ,
मान लीजिये कि
शमशान के सामने ही
आप मर जाते हैं
तो आपकी लाश को
घर ले जायेंगे कि
वहीँ सामने निपटा देंगे ???
बोलिए !
ग्राहक बेहोश !!!M.N.
_______________________________________
-----------------------------------------------
=>पाकिस्तान  के  पास  आतंकवादी  है !

=> चीन के   पास लंबी  दिवार है !

=> अमेरिका के पास महान सत्ता_ है !

=>फिर भी सभी देश भारत से डरते है !
क्योंकि भारत के पास"'bihar" ह¡¡!!!ै

Bihar एक इकलोता राज्य जिसके
नाम से हमारे देश का नाम बनता है ...

B- भारत , Bharat
I - इंडिया , India
H - हिन्दुतान , Hindutan
A - आर्यबत ,Aarybat
R - रिवा , Riva

समझे भाइ साहब ?

किसका अपमान कर रहे है
हम बिहार को झुकने नही देंगे
चाहे कोई कितना भी
पर्यास कर ले
जय बिहार जय भारत !!!M.N.

_______________________________________
-----------------------------------------------

ऐटिट्यूड की हाइट तो देखें...
एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था।
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला...
.
.
.
.
'मार दे मुझे..!
डरपोक कहीं के.!
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है...

क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है
और तुझसे नहीं...!!!M.N.
_______________________________________
-----------------------------------------------

लड़के ने मरने के 3 मिनट पहले
2मैसेज किये|
पहला गर्लफ्रेंड को
औरदूसरा दोस्त को मेसेज येथा-

'मैं जा रहा हूँ ..
तुमसे बातकरना चाहता हूँ ,
जल्दी सेरिप्लाई करो....'
पहला जवाब आया गर्ल फ्रेंडका -

'तुम कहाँ हो औरकहाँ जा रहेहो|
मैं अभी व्यस्त हूँ बाद मेबातकरती हूँ -
ये सुनकर उसे बहुत दुःखहुआ|

फिर थोड़ी देर बाद
दूसरा मैसेज दोस्त का आया -
'अबेअकेले कहाँ जा रहा है,
रुकमैं भी आता हूँ...!!
ये पढ़करवो लड़का मुस्कुराया
औरबोला-'आज फिर
प्यार दोस्ती से हारगया...!!'
.
.
ऐसी दोस्तों को सलाम
दोस्ती प्यार से बढकर है...!!
क्यों सही कहा ना...!!
सभी दोस्तों को दिलसे सलाम।
ये  मैसज  उन  दोस्तों  को  सेंड  करो
जिनको  आप  खोना  नहीं  चाहते
मैंने  तो  कर  दिया
अब  आपकी  बारी  है !!!M.N.

_______________________________________
-----------------------------------------------

एक बार की बात है किसी शहर में एक लड़का रहता था

जो बहुत गरीब था।

मेंहनत मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से 2 वक्त का खाना जुटा पाता ।

एक दिन वह किसी बड़ी कंपनी में चपरासी के लिए इंटरव्यू देने गया ।
बॉस ने उसे देखकर उसे काम दिलाने का भरोसा जताया ।

जब बॉस ने पूछा -“तुम्हारी email id क्या है”?

लड़के ने मासूमियत से कहा कि उसके पास email id नहीं है ।

ये सुनकर बॉस ने उसे बड़ी घृणा दृष्टि से देखा और कहा कि आज दुनिया इतनी आगे निकल गयी है , और एक तुम हो कि email id तक नहीं है ,

मैं तुम्हें नौकरी पर नहीं रख सकता ।

ये सुनकर लड़के के आत्मसम्मान को बहुत ठेस पहुंची , उसकी जेब में उस समय 50 रुपये थे ।

उसने उन 50 रुपयों से 1 किलो सेब खरीद कर वह अपने घर चलता बना।

वह घर घर जाकर उन सेबों को बेचने लगा और ऐसा करके उसने 80 रुपये जमा कर लिए ।

अब तो लड़का रोज सेब खरीदता और घर घर जाकर बेचता ।

सालों तक यही सिलसिला चलता रहा लड़के की कठिन मेहनत रंग लायी और एक दिन उसने खुद की कंपनी खोली जहाँ से विदेशों में सेब सप्लाई किये जाते थे ।

उसके बाद लड़के ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जल्दी ही बहुत बड़े पैमाने पर अपना बिज़नेस फैला दिया और एक सड़क छाप लड़का बन गया अरबपति ।

एक कुछ मीडिया वाले लड़के का इंटरव्यू लेने आये और अचानक किसी ने पूछ लिया – “सर आपकी email id क्या है”?? लड़के ने कहा -“नहीं है “, ये सुनकर सारे लोग चौंकने लगेकि एक अरबपति आदमी के पास एक “email id” तक नहीं है ।

लड़के ने हंसकर जवाब दिया -“मेरे पास email id नहीं है इसीलिए मैं अरबपति हूँ , अगर email id होती तो मैं आज एक चपरासी होता”।

मित्रों ,इसीलिए कहा जाता है कि हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ खूबी जरूर होती है, भीड़ के पीछे भागना बंद करो और अपने टेलेंट और स्किल को पहचानो ।

दूसरों से अपनी तुलना मत करो कि उसके पास वो है मेरे पास नहीं है, जो कुछ तुम्हारे पास है उसे लेकर आगे बढ़ो फिर दुनियां की कोई ताकत तुम्हें सफल होने से नहीं रोक सकती !!!M.N.
_______________________________________
-----------------------------------------------

Happy independece Day
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं .
..- ._.--.
'-., .'
_-' मेरा '-._ _.._
._.-.'   ' -' .-'
'._/| INDIA ''. ;'-
'. /
'. .'
\ /
, ⭐
          ?
         
         
                      
                     
                      
         
                         
         
                        
         
                    
                             
                         
         
    
✅Indian
मेरा भारत महान
     हिन्दुस्तान जिंदाबाद

_______________________________________
-----------------------------------------------

मैं इस बात की घोषणा करता हूँ

कि

जिस दिन सांसदों और विधायकों को
उनकी कैंटीन के भोजन में
सब्सिडी मिलनी बंद हो जायेगी
और उन्हें VIPस सुरक्षा बन्द हो जायेगी
उसी दिन मैं LPG सब्सिडी छोड़ दूंगा।

त्याग करना सिर्फ जनता का काम नहीं है...
क्या आप मुझसे सहमत हैं...?
VVV  IMPORTANT..........क्या भारत का सिस्टम आम जनता को धोखा देता है ...???

आप खुद देखिये....
   
1- नेता चाहे तो 2 सीट से एक साथ चुनाव लड़ सकता है !!

लेकिन....
आप दो जगहों पर वोट नहीं डाल सकते,

2-आप जेल मे बंद हो तो वोट नहीं डाल सकते..

Lekin....
नेता जेल मे रहते हुए चुनाव लड सकता है.

3-आप कभी जेल गये थे,
तो
अब आपको जिंदगी भर कोई सरकारी
नौकरी नहीं मिलेगी,

Lekin....
नेता चाहे जितनी बार भी हत्या
या बलात्कार के मामले म  े जेल
गया हो, वो प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति
जो चाहे बन सकता है,

4-बैंक में मामूली नौकरी पाने के लिये
आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है..

Lekin.....
नेता अंगूठा छाप हो तो भी भारत
का फायनेन्स मिनिस्टर बन सकता है.

5-आपको सेना में एक मामूली
सिपाही की नौकरी पाने के लिये

डिग्री के साथ 10 किलोमीटेर दौड़ कर
भी दिखाना होगा,

लेकिन....
नेता यदि अनपढ़-गंवार
और

लूला-लंगड़ा है तो भी वह आर्मी,
नेवी
और ऐयर फोर्स का चीफ

यानि
डिफेन्स मिनिस्टर बन सकता है

और
जिसके पूरे खानदान में आज तक
कोई स्कूल नहीं गया.. वो नेता

देश का शिक्षा मंत्री बन सकता है

और
जिस नेता पर हजारों केस चल
रहे हों..

वो नेता पुलिस डिपार्टमेंट
का चीफ यानि कि गृह मंत्री बन सकता है.

यदि
आपको लगता है की इस सिस्टम
को बदल देना चाहिये..

नेता और जनता, दोनो के लिये
एक ही कानून होना चाहिये..

तो
इस संदेश को फार्वड करके देश
में जागरुकता लाने में अपना सहयोग दें..

श्री. देशपांडे..
मुख्य सरकारी वकील
मुंबई उच्च न्यायालय.
मुंबई.....
इस मुहिम को आगे बढाए
M.N:- Very Very IMPORTANT..........
क्या भारत का सिस्टम आम जनता को धोखा देता है ...
_______________________________________
-----------------------------------------------

बहुत ही सुंदर पंक्तियां.........

जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।

और....

जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।

जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।

और….

जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।

"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"?

नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो क अच्छा होता”
बाद मेँ……….

“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”

फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”

जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…

” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नही...

क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…

“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…

जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…

ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में...

मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए…
_______________________________________
-----------------------------------------------

Currently have 0 comment plz:


Leave a Reply

© 2010 www.achhiblog.blogspot.in |Blogger Author BloggerTheme
powered by Blogger | WordPress by camelgraph | Converted by BloggerTheme.