अभी-अभी खबर आई है
कि...तेजस्वी यादव ने बयान दिया है
कि मुझे जान बूझकर बदनाम किया जा रहा है।
9वीं फेल कहने की क्या जरुरत है,
8वीं पास भी तो कह सकते हैं।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
शादी शुदा लोगो को
मुफ़्त की सलाह : भाइयो...
एक तो बीवी की ज्यादा सुनो मत..
अगर सुन ही लिया हो तो चार लोगो में बोलो मत।
देख रहे हो न आमिर का हाल!
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
रामदेव बाबा ने पौष्टिक मैगी बेचना शुरू किया है.
बस अब अगरबत्ती की सुगंध वाले सिगरेट बनाना शुरू कर दें.
Engg. छात्र तो फैन हो जायेंगे इनके।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आज का ज्ञान:आडवानी जी की हाय
और अमित शाह जीकी राय नही लेनी चाहिये।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आज सरकार ने फैसला किया है
कि अब साहित्य अकादमी पुरुस्कार
मरणोपरांत ही दिया जाएगा...
लौटाने वाला टंटा ही खत्म!
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
भारत में भूकंप से
सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्> -
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Facebook, Twitter और WhatsApp!
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
रिपोर्टर: मोदी जी, क्या आपने कभी 200 रु किलो की दाल खायी है?
मोदी: मै कहता था न
कि जो काम कांग्रेस के 60 सालो मे नही हुआ है
वो मैने 1 साल मे ही कर दिखाया
क्योंकि मै न खाता हूँ और न खाने देता हूँ |
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मोदी: नितीश जी,
अब आपकी दाल बिहार में नही गलेगी।
नितीश: मेरी क्या, 200 ₹ किलो की दाल
किसी से कहीं नही गल रही।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
Ind vs SA
धोनी की कहानी पर जो फ़िल्म बन रही है
उसका विलेन जरूर एबी डिविलियर्स होगा।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
लालू जी का बडा बेटा छोटा है,
और छोटा बेटा बड़ा...इस पर लालू जी कहना है !
कि छोटा बेटा को हम Complan पिलाय रहत,
तो उ ससुरा फक्क से बडा हो गवा।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मोदी P. A. से:- अब कहाँ का दौरा बचा है?
P. A.:- अब तो सिर्फ़ दिल का दौरा बचा है।!
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दिग्विजय सिंह जी ने 3 महीने पहले अपने बेटे को
घोड़ी पे चढ़ाया
और अभी खुद घोड़ी पे चढ़ गए
अब देखना ये है
कि खुशखबरी पहले बहु देती है या सास!!!
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
Apple Smart phone
उस कमीने मकान मालिक की तरह है
जो हर साल Renovation के नाम पर
सिर्फ चूना पुताई करवा कर,
किराया बढ़ा देता है।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
Join The Community