
Home » Archives for November 2015
पति(मन में सोचते हुए ) :- साला ,नहा के गलती कर दीया या शादी करके
Posted by . | | Category:
haste rahiye
|
0
comment plz

पति बाथरूम में घुसा
और नहाने के बाद :-अरे सुनो ,
ज़रा तौलिया देना ।
पत्नी (चिल्ला के ) :-हमेशा बिना तौलिये के नहाने जाते हो ।
अब मैंचाय बनाऊँ या तौलिया दूं ।
बनियान भी धो केनल पे टांग देते हो
वो भी मैं उठाऊं ।
नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते ।
कल लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने ।
गीले गीले बाहर निकलोगे
तो पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे ।
फिर उस पे मिटटी पड़ेगी
तो सब जगह गन्दी हो जाएगी ।
एक बार नौकरानी उसपे फिसल गयी थी ।
फिर ३ दिन तक नहीं आई ।
मेरा क्या...
चूहा मुस्कुराया और बोला :....जान , नाराज़ मत होना , उस वक़्त मैंशराब क़े नशे में था ..
Posted by . | | Category:
haste rahiye
|
0
comment plz

एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया
वहां से एक बिल्ली गुज़र रही थी
तो चूहे ने बिल्ली से कहा की
मुझे यहाँ से निकालो फिर चाहे मुझे खा लेना .
बिल्ली ने लात मरी और गिलास गिरा दिया.
चूहा निकल कर भगा और बिल में घुस गया
बिल्ली ने कहा : झूठे , धोक्यबाज़ ,
तुम तो कह रहे थे की मुझे निकालो ,
बेशक मुझे फिर खा लेना .....
चूहा मुस्कुराया और बोला :....जान , नाराज़ मत होना ,
उस वक़्त मैंशराब क़े नशे में था ..
~°~ ~°~ ~°~ ...

"उदास होने के लिए उम्र पड़ी है ....
"नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है ......
"आपकी हँसी को होंठों से जाने न देगें ...
"क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे...
www.achhiblog.blogspot.in पड़ी है...
Be positive...Be Happy.....
"Impossible" को गौर से देखो ,
वो खुद कहता है"
"I m Possible"
"बस, देखने का नजरिया बदल दो और नामुमकिन को मुमकिन करो।!
Attitude of
www.achhiblog.blogspot.i...

"उदास होने के लिए उम्र पड़ी है ....
"नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है ......
"आपकी हँसी को होंठों से जाने न देगें ...
"क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे...
www.achhiblog.blogspot.in पड़ी है...
Be positive...Be Happy.....
"Impossible" को गौर से देखो ,
वो खुद कहता है"
"I m Possible"
"बस, देखने का नजरिया बदल दो और नामुमकिन को मुमकिन करो।!
Attitude of
www.achhiblog.blogspot.i...
सबसे पगां लेने का पर Wife से नही.... Yahi achhiblog.blogspot.in Salah hai
Posted by . | | Category:
haste rahiye
|
0
comment plz

Wife -आप मुझे रानी क्यों बोलते हो
Husband- क्योंकि नौकरानी लम्बा हो जाता है.....
Wife: तुम्हे पता है कि में तुम्हे"जान" क्यों बोलती हूँ...
Husband: नहीं.. बताओ...
Wife: "जानवर" लम्बा हो जाता है इसलिए सिर्फ "जान" बोल देती हूँ....
सबसे पगां लेने का पर Wife से नही....
Yahi
achhiblog.blogspot.in
Salah h...
"किसी ने एक शादी शुदा आदमी से पुछा "आप शादी से पहले क्या करते थे?"
Posted by . | | Category:
haste rahiye
|
0
comment plz

"किसी ने एक शादी शुदा आदमी से पुछा
"आप शादी से पहले क्या करते थे?"
उसकी आँखों में आंसू आ गए
और बोला:"जो मेरा मन करता था"...

Kya आप जानते है
कि पुरे विश्व में इंडिया ही एक ऐसा देश है
जहाँ आप रेलवे स्टेशन जाकर पूछ सकते है...
की भाई 9 बजे वाली ट्रेन कितने बजे आएगी...
एक बार एक दामाद अपने ससुराल गया... उसकी सास सात दिनों से लगातार उसे पालक की साग खिला रही थी
Posted by . | | Category:
haste rahiye
|
0
comment plz

एक बार एक दामाद अपने ससुराल गया...
उसकी सास सात दिनों से लगातार उसे पालक की साग खिला रही थी...
आठवें दिन सास ने दामाद से पुछा
कि आज आप के लिए क्या खाना बना दे...?
दामाद ने कहा कि खेतवे दिखा दिजिए,
हम वहीं जाकर चर लेगे.....
सुबह पत्नी ने बड़े piyaar से पूछा जानू ,चाय नाश्ता बना दूँ...
Posted by . | | Category:
haste rahiye
|
0
comment plz

सुबह पत्नी ने बड़े piyaar से पूछा
जानू ,चाय नाश्ता बना दूँ...
तो मैंने भी हसँ कर कहा बना दो.dear...
वो जाने लगी फिर अचानक जाते हुये रुक कर पूछने लगी...
जी ये अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिल रहा है ऐसा कौन सा बडा काम किया था उन्होंने ?
मैंने भी जवाब दे दिया कहा:- शादी नहीं की थी |!
बस उसके बाद ना चाय आई ना नाश्ता ...
तो श्रीमती जी बोली:भगवान के हाथ जोड़ कर घर से निकला करो
Posted by . | | Category:
haste rahiye
|
0
comment plz

सुबह जब ऑफिस के लिए निकला
तो श्रीमती जी बोली:भगवान के हाथ जोड़ कर घर से निकला करो......
सब काम अच्छे होते हैं|
मैंने कहा: मैं नहीं मानता...शादी वाले दिन भी हाथ जोड़ कर ही घर से निकला था
haste rahiye yahi chhiblog kahta hai
हसते रहिये ~°~ मुसकुराते रह...
लड़की : कुछो बोलो ना लड़का : हु हु. ° ° ° लड़की : साले बोल काहे नही रहे हो
Posted by . | | Category:
haste rahiye
|
1 comment plz

लड़की : सुनो
लड़का : हु हु.
°
°
°
लड़की : मैं तुमको बहुत चाहती हु ।
लड़का :हु हु.
°
°
°
लड़की : आई लव यु
लड़का : हु हु.
°
°www.achhiblog.blogspot.in
°
लड़की : मैं तुमसे प्यार करती हु ।
लड़का : हु हु.
°
°
°
लड़की : कुछो बोलो ना
लड़का : हु हु.
°
°
°
लड़की : साले बोल काहे नही रहे हो
लड़का : साला तोहार इशक के चक्कर में हम रजनीगंधा थूक देई का ¡! े
haste rahiye हसते रहिये ~°~ मुसकुराते रहिये
www.achhiblog.blogspot....
हमारे देश में 1000 लड़कों पर 943 लड़कियां हैं; और जो ये 47 लड़के बच जाते हैं
Posted by . | | Category:
haste rahiye
|
0
comment plz

हमारे देश में 1000 लड़कों पर 943 लड़कियां हैं; और जो ये 47 लड़के बच जाते हैं
वही आगे चलकर
डॉ कलाम, अ
टल बिहारी,
नरेंद्र मोदी,
रतन टाटा,
रामदेव,
गोविंदाचार्य,
डॉ भाभा,
लोहिया बनते हैं
बाकी 943 तो अपनी मर्जी से साँस भी नहीं ले पाते।
✒
अगर आपकी गर्लफ्रेंड है
तो उससे कुछ पैसे उधार ले लें..
कभी छोड़कर नहीं जाएगी!
✒
माँ का हाथ ,
की बोर्ड के F5 बटन जैसा होता है,...
जब भी मुँह पर थप्पड पड़ता है.....
बच्चा refresh हो जाता है
✒
भारत मे सिर्फ 1% लडकियां हीक्रिकेट, टेनिस, हॉकी,...

कल एक पति पुराने कागजात देख रहा था,
तो धर्म पत्नि का आठवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड हाथ आया ।
नम्बरो के नीचे चरित् प्रमाण पत्पढ कर अभी तक बेहोश है...
लिखा था...
°
°
°
°
°
°
°www.achhiblog.blogspot.in
°
°
°
°
°
°
°
"मृदुभाषी एवं शांत चित्त छात्रा"...
haste rahiye yahi chhiblog kahta hai
हसते रहिये ~°~ मुसकुराते रह...

...
उस बूढा ने कहा की नबी करीम स. अ. व. ने फरमाया था | कि मेरे बाद एक आदमी आयेगा तुमहारे पास जो अबु बकर होगा इस लिये तुम वही हो ?
Posted by . | | Category:
Islamic
|
0
comment plz

Shuru Allah ke naamse,
jo bada Meharbaan
aur Nihayat Raham karne wala hai
हज़रते अबु बक़र सिद्दीक
नबी करीम स. अ. व. की वफात के बाद
हजरत अबु बकर रजि. अनहु ने
अपनी बेटी हजरत आयशा रजि. अनहुमा से पुछा
की नबी का कोई ऐसा अमल बताओ
आयशा ने फरमाया की वो रोज रोटी लेकर
इस तरफ पाहाडी परजाते थे
हजरत अबु बकर भी उधर ही चल दिये
काफी दूर जाने के बाद एक गुफा आई
जिसमे एक बूढा आदमी था
उसने पैरो की आवाज सुनकर कहा कोन
अबु बकर हो ?
हजरत ने पूछा
तुम कैसे जानते हो की मे अबुबकर हु...
जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं....!"वो अमीर कैसे बन जाते है !"
Posted by . | | Category:
Whtsapp Tadka
|
0
comment plz

किसी के पास इसका जवाब हो
तो plz मुझे भी बता दो..
"बस एक बात का मतलब
मुझे आज तक समझ नही आया है!
"जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं....!
"वो अमीर कैसे बन जाते है !...
शादी के बाद पति ने पूछा "तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉय फ्रेंड थ
Posted by . | | Category:
Whtsapp Tadka
|
0
comment plz

शादी के बाद पति ने पूछा
"तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉय फ्रेंड थे?
पत्नी ने एक लिफाफा दिया
जिस में चावल के कुछ दाने
और दो सौ रुपैये थे
पति : ये क्या है ?
पत्नी : मै जब भी बॉय फ्रेंड बनाती थी ,
तो एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी .!
पति (दाने गिन के ) बस सात ?
और ये दोसौ रुपैये क्यों ?
पत्नी : चार किलो चावल बेच दिए
www.achhiblog.blogspot.in
हसते रहिये, मुसकुराते रहिये...
फोटोग्राफर:- बेटा कौन से स्कूल में पढते हो? बच्चा :- www.achhiblog.blogspot.in
Posted by . | | Category:
Whtsapp Tadka
|
0
comment plz

एक माँ अपने 6 साल के बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो-स्टूडियो लेकर गई,
फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला:- “बेटा, मेरी तरफ देखो…
इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा !
”बच्चा बोला:- “फोकस एडजस्ट कर,
जाहिलों जैसी बातें मत कर,
पोर्ट्रेट मोड यूज करना,
मैक्रो के साथ,ISO 200 के अंदर रखना !
High resolution में pic आनी चाहिए…
Facebook पे अपलोड करनी है,
वरना पैसे नहीं मिलेंग.
ेसाला, 'कबूतर' निकलेगा…!
तेरे बाप ने कबूतर डाला था !
कैमरे में..?
फोटोग्राफर:- बेटा कौन से स्कूल में...

दोस्त इतने भी कमीने नही होने चाहिये.......
एक तो सालों को नाली से उठाकर लाओ,
.
.
.
.
.
.
.
www.achhiblog.blogspot.in
.
.
.
.
.
.
.
और दुसरे दिन बोलतें है ...
"कमीने मुझे लाया
मेरी चप्पल क्यों नहीं लाया बे?" ...

एक फकीर बहुत दिनों तक
बादशाह के साथ रहा
बादशाह का बहुत प्रेम उस फकीर पर हो गया।
प्रेम भी इतना कि बादशाह रात को भी उसेअपने कमरे में सुलाता।
कोई भी काम होता, दोनों साथ-साथ ही करते।
एक दिन दोनों शिकार खेलने गए
और रास्ता भटक गए।
भूखे-प्यासे एक पेड़ के नीचे पहुंचे।
पेड़ पर एक ही फल लगा था।
बादशाह ने घोड़े पर चढ़कर फल को अपने हाथ से तोड़ा।
बादशाह ने फल के छह टुकड़े किए
और अपनी आदत के मुताबिक पहला टुकड़ा फकीर को दिया।
फकीर ने टुकड़ा खाया और बोला, '
बहुत स्वादिष्ट ऎसा फल...
बेटियां बोझ नहीं होती... गर्भपात करवान jallad ka kaam hi
Posted by . | | Category:
betiki duhai
|
3
comment plz

एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा की कोख में बेटी हैं
तो वो उसका गर्भपात करवाना चाहं
दुःखी होकर पत्नी अपने पति से क्या कहती हैं ?
पत्नी :-
सुनो,
ना मारो ,
इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..
सुनो,
ना मारो ,
इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..
सुनो
ना मारो
इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घरआंगन...

अभी-अभी खबर आई है
कि...तेजस्वी यादव ने बयान दिया है
कि मुझे जान बूझकर बदनाम किया जा रहा है।
9वीं फेल कहने की क्या जरुरत है,
8वीं पास भी तो कह सकते हैं।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
शादी शुदा लोगो को
मुफ़्त की सलाह : भाइयो...
एक तो बीवी की ज्यादा सुनो मत..
अगर सुन ही लिया हो तो चार लोगो में बोलो मत।
देख रहे हो न आमिर का हाल!
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
रामदेव बाबा ने पौष्टिक मैगी बेचना शुरू किया है.
बस अब अगरबत्ती...
जिन्न ने कहा मेरे बाप मैं आपका गुलाम, लालु बोले - बेटा हम तोहार बाप हँई....
Posted by . | | Category:
Whtsapp Tadka
|
0
comment plz

एक बार
मोदी, राहुल,लालू और केजरीवाल
शिप में बैठ के जा रहे थ ,
अचानक एक जिन्न आया
और बोला तुम लोग एक एक चीज समुद्र में फेंको अगर मैंने ढूढ़ लिया तो तुमको मार दूँगा,
नहीं तो तुम्हारा गुलाम बन जाऊँगा ।
राहुल बाबा ने ...
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था,कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था,
Posted by . | | Category:
Dard
|
0
comment plz

कितना दिलकश मंजऱ हो
जब हम कयामत के दिन....
करे शिकवा तेरी बेवफाईका....
और तुम लिपट कर धीरे से हमसे कहो.....
चुप रहो खुदा के लिये.!
°°°°°°~¤~°°°°°°~¤~°°°°°°~¤~°°°°°°...
कितनी आसानी से कह दिया तुमने, की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
Posted by . | | Category:
Dard
|
0
comment plz

कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ.
...
ज़िंदगी में कभी प्यार करने का मन हो तो, अपने दुखों से प्यार करन
Posted by . | | Category:
Dard
|
0
comment plz

Dird Bhari Sayari in hindi for love
ज़िंदगी में कभी प्यार करने का मन हो तो,
अपने दुखों से प्यार करना क्योंकि,
दुनिया का दस्तूर ह,ै
जिसे जितना चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे…!!
...
वो बेवफा नहीं है , हमको यकीन है बस इम्तहान लेने का खुदा शौकीन ह
Posted by . | | Category:
Bewafa se wafa
|
0
comment plz

वो बेवफा नहीं है , हमको यकीन है
बस इम्तहान लेने का खुदा शौकीन है
न आने का सबब महज मजबूरियाँ रही होंगी
वरना दोस्ती के कितने ही उनके लम्हे हसीन ह||
...

वो बेवफा नहीं है , हमको यकीन है
बस इम्तहान लेने का खुदा शौकीन है
न आने का सबब महज मजबूरियाँ रही होंगी
वरना दोस्ती के कितने ही उनके लम्हे हसीन ह||
...

Dard Bhari Shayari
दर्द भरी हिंदी शायरी
हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं ,
कभी किस्मत से टूट जाते हैं ,
कभी लोग तोड़ जाते हैं...

...
न जाने ये मिट्टी का इनसान इतना मगरूर क्यों होता है
Posted by . | | Category:
Bewafa se wafa
|
0
comment plz

इतनी शिद्दत से चाहा जाए
तो पत्थर भी अपने हो जाते हैं
ऐ खुदा..
न जाने ये मिट्टी का इनसान
इतना मगरूर क्यों होता है
...
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं
Posted by . | | Category:
Dird bhari sayari
|
0
comment plz

ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं|
...
दुनिया का दस्तूर है जिसे जितना चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे
Posted by . | | Category:
Dard
|
0
comment plz

ज़िंदगी में कभी प्यार करने का मन हो तो,
अपने दुखों से प्यार करना क्योंकि,
दुनिया का दस्तूर है
जिसे जितना चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे…!!
...

स्कूल के पीछे नदी में प्रिंसिपल डूब रहा था!
सुरेश ने देखा और जोर जोर से चिल्लाते हुये भागा! . . .
कल छुट्टी है! कल छुट्टी है!
°
°
°www.achhiblog.blogspot.in
टीचर: बच्चो, ऐसा वाक्य बनाओ जिस में उर्दू, हिंदी, पंजाबी और इंग्लिश का प्रयोग हुआ हो!
छोटू: मैडम, इश्क दी गली विच नो एंट्री
°
°
°www.achhiblog.blogspot.in
LKG के बच्चे को इम्तहान में 0 मिला।
पिता गुस्से से- यह क्या है?
बच्चा- मैम के पास स्टार खत्म हो गये तो उन्होंने मून दे दिया
°
°
°www.achhiblog.blogspot.in
टीचर...

झूठ बोलते है वो जो कहते हैं,
हम सब मिट्टी से बने हैं |
मैं कईं अपनों से वाक़िफ़ हूँ
जो पत्थर के बने हैं |
...

खरीद सकते उन्हें तो
अपनी जिंदगी देकर भी खरीद लेते ,
पर कुछ लोग “कीमत” से नही“
किस्मत” से मिला करते हैं ।
...

यूँ तो इस दर्द की इन्तहा कुछ नहीँ,
गिला ये है कि जाते हुए कहा कुछ नहीँ,
ताकते रहे बस जाने से पहले वो,
लब कुछ तो कह रहे थे,क्यों सुना कुछ नही?...
...

बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है ।
तड़प उठता हूँ दर्द के मारे,
ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है।
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ,
मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है।...
...

तू मेरा सपना, मेरा अरमान है
पर..शायद तू अपनी अहमियत से अंजान है...|
मुझसे कभी भी रूठ मत जाना आप,
क्यूंकि मेरी दुनिया आप के बिना वेरान है...|
...
Subscribe to:
Posts (Atom)
Join The Community