feat0

Another Post with Everything In It

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Curabitur quam augue, vehicula quis, tincidunt vel, varius vitae, nulla. Sed convallis orci. Duis libero orci, pretium a, convallis quis, pellentesque a, dolor. Curabitur vitae nisi non dolor vestibulum consequat.

Read More
feat2

A Post With Everything In It

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Curabitur quam augue, vehicula quis, tincidunt vel, varius vitae, nulla. Sed convallis orci. Duis libero orci, pretium a, convallis quis, pellentesque a, dolor. Curabitur vitae nisi non dolor vestibulum consequat.

Read More
feat3

Quotes Time!

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Curabitur quam augue, vehicula quis, tincidunt vel, varius vitae, nulla. Sed convallis orci. Duis libero orci, pretium a, convallis quis, pellentesque a, dolor. Curabitur vitae nisi non dolor vestibulum consequat. Proin vestibulum. Ut ligula. Nullam sed dolor id odio volutpat pulvinar. Integer a leo. In et eros

Read More
feat4

Another Text-Only Post

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Sed eleifend urna eu sapien. Quisque posuere nunc eu massa. Praesent bibendum lorem non leo. Morbi volutpat, urna eu fermentum rutrum, ligula lacus interdum mauris, ac pulvinar libero pede a enim. Etiam commodo malesuada ante. Donec nec ligula. Curabitur mollis semper diam.

Read More
feat5

A Simple Post with Text

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Sed eleifend urna eu sapien. Quisque posuere nunc eu massa. Praesent bibendum lorem non leo. Morbi volutpat, urna eu fermentum rutrum, ligula lacus interdum mauris, ac pulvinar libero pede a enim. Etiam commodo malesuada ante. Donec nec ligula. Curabitur mollis semper diam.

Read More

उम्रें बीत जाती हैं दिल का रिश्ता बनाने

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

ज़रा सी बात पे ना छोड़ना किसी का दामन
उम्रें बीत जाती हैं दिल का रिश्ता बनाने में ….

मुझसे ‘नफरत’ तभी करना
जब आप मेरे बारे मे ‘सबकुछ’ जानते हो
तब नहीं जब किसी से ‘कुछ’ सुना हो ।

°
°
°

मैं कई अपनों से वाक़िफ़ हूँ
जो पत्थर के बने हैं !!!

बस पहले जहां दिल होता था अब वहां दर्द होता

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

तेरे जाने से कुछ नही बदला,
बस पहले जहां दिल होता था,
अब वहां दर्द होता ह  |

सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल ही पूँछ लिया करो

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

सुकून ऐ दिल के लिए कभी,
हाल ही पूँछ लिया करो…|
मालूम तो हमें भी है कि हम,
आपके अब कुछ नहीं लगते ...|

चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

प्यार में वो हम को बेपनाह कर गये,
फिर ज़िनदगीं में हम को तन्नहा कर गये,
चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने की,
पर वो लौट कर आने को,भी मना कर गये..

हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंग

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे |
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए,
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे| |

किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

वादा-ए-वफ़ा करो तो
फिर खुद को फ़ना करो |
वरना खुदा के लिए
किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो |

है बद्दुवा मेरी की तुम को भी प्यार होज

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

मौसम मे जुदाई के गर तेरा दीदार हो जाये ,
तो मेरा दिल भी सनम तेरा कर्जदार हो जाये ।
तुम जो छोङ कर गये हो हमको तन्हा,ं
है बद्दुवा मेरी की तुम को भी प्यार होजाये ॥

मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांग

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी

एक दिन ऐसा आएगा राजा मै होऊँगा और मुजरे_वाली तू होगी

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

एक दिन ऐसा आएगा सल्तनत भी मेरी होगी
और ‪हुकूमत‬ भी मेरी होगी
बस फर्क सिर्फ इतना होगा
कि वहाँराजा मै होऊँगा
और मुजरे_वाली तू होगी.

हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं.

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं.

इनसान इतना मगरूर क्यों होता ह

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

इतनी शिद्दत से चाहा जाए
तो पत्थर भी अपने हो जाते हैं
           ऐ खुदा..
न जाने ये मिट्टी का इनसान
इतना मगरूर क्यों होता ह

उसे मुड़ मुड़ के क्या देखन जिसको प्यार की कदर ना हो

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

छोड़ दिया हमने उसका दीदार करना
हमेशा के लिए…
जिसको प्यार की कदर ना हो
उसे मुड़ मुड़ के क्या देखना…..!!

किसी ने बहुत कोशिश की है मुझे इस हाल तक पहुँचाने में…

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

मेरा यूँ टुटना
और टूटकर बिखर जाना
कोई इत्फाक नहीं,
किसी ने बहुत कोशिश की है
मुझे इस हाल तक पहुँचाने में…

उसी शख़्स नें हमें रुलाया बहुत

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

तक़दीर ने हमें आज़माया बहुत
हमने उसे मनाया बहुत
जिसकी ज़िंदगी ख़ुशियों से सजा दी
उसी शख़्स नें हमें रुलाया बहुत

समदर के बीच मै पहुचॅ कर फरेब किया उसन

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

पल पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पर दुनिया छोड जाते हम
समदर के बीच मै पहुचॅ कर फरेब किया उसने
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम

उसी शख़्स नें हमें रुलाया बहुत

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

तक़दीर ने हमें आज़माया बहुत
हमने उसे मनाया बहुत
जिसकी ज़िंदगी ख़ुशियों से सजा दी
उसी शख़्स नें हमें रुलाया बहुत

गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

खामोशी से बिखरना आ गया है,
हमें अब खुद उजड़ना आ गया है,
किसी को बेवफा कहते नहीं हम,
हमें भी अब बदलना आ गया है,
किसी की याद में रोते नहीं हम,
हमें चुपचाप जलना आ गया है,
गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो,
हमें कांटों पे चलना आ गया है|

बेशक तू बदल ले अपने आप को

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

बेशक तू बदल ले अपने आप को
लेकिन याद रखना
तेरे हर झूठ को
सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता...!

दिल साफ़ नाहो तो चमकता"चेहरा"किसी काम का नहीं.

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

इंसान के जिस्म का
सबसे खूबसूरत हिस्सा "दिल"है
और अगर वोही साफ़ नाहो
तो चमकता"चेहरा"किसी काम का नहीं.

बेशक तू बदल ले अपने आपको

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

बेशक तू बदल ले अपने आपको
लेकिन ये याद रखना
तेरे हर झूठ को
सच मेरे सिवा
कोई नही समझ सकता...!

नवलखा हार

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

एक महिला ने अपना पेंटिंग
बनवाया
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि,
"गले में नवलखा हार भी डाल दो ।
"पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा,
"आपने ऐसा क्यों किया ?
महिला बोली अगर मैं मर गयी तो
ये दूसरी शादी कर लेंगे,
नई वाली आएगी तो ये हार ढूंढेगी
और मिलेगा नहीं
तो झगड़ा होगा,
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा ।

घोड़ी का फोन

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

पति सोफे पे पसरा था
पत्नी ने पति को सर पे डंडा मारा
पति... क्यों मारा यार!
पत्नी... तुम्हारे पॉकेट से एक पर्ची मिली
जिसपर 'जूली' लिखा था
पति... अरे यार वो रेस की घोड़ी है
पिछले सन्डे रेस खेलने गया था।
पत्नी... सॉरी।
¤°
¤°www.achhiblog.blogspot.in
¤°
चार दिन बाद जब पति घर में घुसातो भड़ से फिर से डंडा पड़ा
पति... अब क्यों मारा
पत्नी... घोड़ी का फोन आया थ
Posted by- Tapasya Singh u.p.

भिखारी पाकिस्तान हमेशा मांगता हे |

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

पाकिस्तान हमेशा
भारत से - कश्मीर
अमेरिका - से पैसा
चाईना से - हथियार
जापान से - परमाणु बम
मांगता रहता हें
तो
पाकिस्तान को अपने झंडे मे से चांद तारे का
निशान हटाकर "कटोरे" का निशान लगा लेना चाहिऐ
www.achhiblog.blogspot.in
भिखारी पाकिस्तान हमेशा मांगता हे |

Ajwain अजवाइन

Posted by . | | Category: | 5 comment plz

Ajwain ka upyog

अजवाइन का  प्रयोग तड़के, पकौड़े से लेकर बेकरी में बनने वाले नमकीन तक में  किया जाता है. अजवाइन की पत्तियां भी पकवान बनाने के लिए उपयोग में लायी जाती हैं. अरबी जैसी सब्जियां तो बिना अजवाइन के बनाई ही नहीं जातीं. यह किराना स्टोर्स या सूखे मसाले बेचने वाली दुकानों पर मिल जाता है. Read : Ajwain । Bishop's weed in English आहार के साथ अजवाइन खाने में रुचिकारक और पाचक होती है. घरों में तो अजवाइन का खटा-मीठा चूरन भी बनाकर रखा जाता है जो अक्सर खाने के बाद सेवन मे लाया जाता है. इससे हाजमा बेहतर रहता है. पाचनक्रिया को बेहतर रखने के लिए दादी-नानी अजवाइन की फंकी मार लेने की सलाह देती रहीं है. पेट में दर्द होने पर तो ये आमतौर पर खाने को दी जाती है. इसके छोटे-छोटे बीजों में लाभकारी गुण होता है जो अपनी खुश्बू और स्वाद से खाने को बेहतर बनाती है. अजवाइन कीतासीर गरम और रुक्ष होती है Note- अत:इसका इस्तेमाल उचित मात्रा में ही बेहतर होता है. अजवाइन का तेलअजवाइन के बीजों से तेल भी निकाला जाता है. इसके तेल को अँग्रेजी में ओमम वॉटर कहते हैं यह शरीर में होने वाले दर्दो को दूर भगाता है. इसके तेल की मालिश करने से जोड़ों के दर्द में लाभ होता है. त्वचा के लिए कारगर अजवाइन का उपयोग चर्म रोगों को दूर करने में भी लाभकारी होता है. शरीर में दाने हो जाएं या फिर दाद-खा़ हो जाए तो, अजवाइन को पानी में गाढ़ा पीसकर दिन में दो बार लेप करने से फायदा होता है. घाव और जले हुए स्थानों पर भी इस लेप को लगाने से आराम मिलता है और निशान भी दूर हो जाते हैं. गुणकारी अजवाइन कैल्सियम का प्रमुख स्रोत है आयुर्वेद तथा यूनानी पद्धति में अजवाइन को औषधिय गुणों से युक्त बताया गया है. अजवाइन पेट संबंधी अनेक रोगों को दूर करने में सहायक होती है जैसे- वायु विकार, कृमि, अपच, कब्ज आदि. सूखी खांसी होने पर पान के पत्ते के साथ अल्प मात्रा में अजवाइन लेने से फायदा होता है. अर्थराइटिस के मरीज़ों को पैर दर्द में अजवाइन के तेल की मालिश करनी चाहिए, ऎसा करने से पैर दर्द में राहत मिलती है. कान में दर्द होने पर अजवाइन के तेल की कुछ बूंदे कान में डालने से आराम मिलता है. आज के समय में मोटापा एक आम समस्या बन चुकी है ऎसे मे, अजवाइन का उपयोग करने से मोटापा भी कम होता है. अजवाइन का शहद के साथ नियमित रुप से सेवन करने से गुर्दे की पथरी की समस्या दूर होती है. अजवाइन के बीजों का उपयोग सर्दी-जुकाम को दूर करने में भी होता है. अजवाइन का सही मात्रा में इस्तेमाल स सेहत और सौंदर्य को बेहतर रखता है.

Aaurved jagat
आयुर्वेद के अनुसार

अजवाइन पाचक, रुचिकारक, तीक्ष्ण, गर्म, चटपटी, कड़वी और पित्तवर्द्धक होती है। पाचक औषधियों में इसका बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। अकेली अजवाइन ही सैकड़ों प्रकार के अन्न को पचाने वाली होती है।

आइए हम आपको अजवाइन के स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी देते हैं।

सर्दी जुकाम में

बंद नाक या सर्दी जुकाम होने पर अजवाइन को दरदरा कूट कर महीन कपड़े में बांधकर सूंघें।

सर्दी में ठंड लगने पर थोड़ी-सी अजावाइन को अच्छी तरह चबाएं और चबाने के बाद पानी के साथनिगल लें। ठंड से राहत मिलेगी।

पेट खराब होने पर

पेट खराब होने पर अजवाइन को चबाकर खाएं और एक कप गर्म पानी पीएं। पेट मेंकीड़े हैं तो काले नमक के साथ अजवाइन खाएं। लीवर की परेशानी है तो 3 ग्राम अजवाइन और आधा ग्राम नमक भोजन के बाद लेने से काफी लाभ होगा। पाचन तंत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर मट्ठे के साथ अजवाइन लें, आराम मिलेगा।

वजन कम करें

मसूड़ों में सूजन

मसूड़ों में सूजन होने पर अजवाइन के तेल की कुछ बूंदों को गुनगुने पानी में डालकर कुल्ला करने से सूजन कम होती है।

सरसों के तेल में अजवाइन डाल कर गर्म करें। इससे जोड़ों की मालिश करने पर दर्द से आराम मिलेगा।

मुंह की दुर्गध

मुंह से दुर्गध आने पर थोड़ी सी अजवाइन को पानी में उबाल लें। इस पानी से दिन में दो से तीन बार कुल्ला करने पर मुंह की दुर्गंध समाप्त हो जाती है।

खांसी होने पर

खांसी होने पर अजवाइन के रस में दो चुटकी काला नमक मिलाकर उसका सेवन करें और उसके बाद गर्म पानी पी लें। इससे आपकी खांसी ठीक हो जाएगी। आप काली खांसी से परेशान हैं तो जंगली अजवाइन के रस को सिरका और शहद के साथ मिलाकर दिन में 2-3 बार एक-एक चम्मच सेवन करें, राहत मिलेगी।इसके अलावा अजवाइन कई अन्य रोगों में भी कारगर औषधि है।

Whatsapp

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

Hey, I just downloaded WhatsApp Messenger on my Android. It is a smartphone messenger which replaces SMS. This app even lets me send pictures, video and other multimedia! WhatsApp Messenger is available for Android, iPhone, Nokia, Windows Phone and BlackBerry and there is no PIN or username to remember - it works just like SMS and uses your internet data plan. Get it now from https://www.whatsapp.com/download/ and say good-bye to SMS!

Maa aur bivi

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

एक मित्र ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

जीभ जन्म से होती है 
और मृत्यु तक रहती है.....
क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है 
और मृत्यु से पहले चले जाते हैं.. 
क्योकि वो कठोर होते है। 

छोटा बनके रहोगे तो 
मिलेगी हर बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो 
माँ भी गोद से उतार देती है.
°
°
°

पानी के बिना नदी बेकार है,
अतिथि के बिना आँगन बेकार है,
प्रेम न हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार है,
पैसा न हो तो पाकेट बेकार है,


यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते :-

नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!

पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज!
कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!

भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!

मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!

बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!

पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!

फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर!
पापी करते जागरण, मचा-मचा   कर शोर!

पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!��������

मन लगाकर पढ़िये और दिल से सोचो
की माँ के दिल पर क्या गुजरती हैं
जब ये उनके साथ होता हैं:~

वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
बीबी के आगे मदर रद्द हो गई !

बड़ी मेहनत से जिसने पाला,
आज वो मोहताज हो गई !
और कल की छोकरी, तेरे  
सर का ताज हो गई !
बीवी हमदर्द और मॉं सरदर्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
बीबी के आगे मदर रद्द हो गई !

पेट पे सुलाने वाली, पैरों में सो रही है !
बीवी के लिए लिम्का, मॉं पानी को रो रही है !
सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते देते सो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
बीबी के आगे मदर रद्द हो गई !

मॉं मांजती है बर्तन , वो सजती संवरती है !
अभी निपटी ना बुढ़िया तू ,इस लीये उस पर बरसती है !
अरे दुनिया को आई मौत,मौत तेरी कहॉ गुम हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
बीबी के आगे मदर रद्द हो गई !
      
अरे जिसकी कोख में पला,
     अब उसकी छाया बुरी लगती है,
बैठे होण्डा पे महबूबा,
     कन्धे पर हाथ जो रखती,
वो यादें अतीत की,
       वो मोहब्बतें मॉ की,
                 सब रद्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
बीबी के आगे मदर रद्द हो गई !

बेबस हुई मॉ अब,दिए टुकड़ो पर पलती है,
अतीत को याद कर,तेरा प्यार पाने को मचलती है !
अरे मुसीबत जिसने उठाई,वो खुद मुसीबत हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
बीबी के आगे मदर रद्द हो गई !

आप सभी से हाथ
जोड़कर निवेदन हैं
की आप ये मैसेज ज्यादा से ज्यादा
अपने दोस्तों को भेजो
जिससे उनके मन में
अपनी माँ के प्रति दया की भावना आ जाये
और माँ पर होने वाले अत्याचार से
माँ को  छुटकारा मिल जi

100 me 99 Baiman firbhi mera des mahan

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

बहोत खतरनाक जोक……
जरुर पढे आज विद्यालय में बहुत चहल पहल है

°
°
°
सब कुछ साफ –सुथरा,एक दम सलीके से ।
°
°
°
सुना है निरीक्षण को कोई साहब आने वाले हैं

°
°
°
पूरा विद्यालय चकाचक ।
°
°
°
नियत समय पर साहब विद्यालय पहुंचे ।
°
°
°
ठिगना कद,रौबदार चेहरा,और
आँखें तो जैसे जीते जी पोस्टमार्टम कर दें ।
°
°
°
पूरे परिसर के निरीक्षण के बाद
उनहोंने कक्षाओं का रुख किया ।
°
°
°
कक्षा पांच के एक विद्यार्थी को उठा कर पूछा , बताओ देश का प्रधान मंत्री कौन है ?
°
°
°
बच्चा बोला -जी राम लाल ।
°
°
°
साहब बोले -बेटा प्रधान मंत्री ?
°
°
°
बच्चा – रामलाल ।
°
°
°
अब साहब गुस्साए –
अबे तुझे कक्ष पांच में किसने पहुंचाया ?
पता है मैं तेरा नाम काट सकता हूँ ।
°
°
°
बच्चा – कैसे काटोगे ?
मेरा तो नाम ही नहीं लिखा है।
मैं तो बाहर बकरी चरा रहा था ।
इस मास्टर ने कहा
कक्षा में बैठ जा दस रूपये मिलेंगे ।
°
°
°
तू तो ये बता रूपये तू देगा या मास्टर ?
°
°
°
साहब भुनभुनाते हुवे मास्टर जी के पास गए ,
कडक आवाज में पूछा – क्या मजाक बना रखा है ।
फर्जी बच्चे बैठा रखे हैं ।
पता है मैं तुम्हे नौकरी से बर्खास्त कर सकता हूँ

°
°
°
मास्टर -  कर दे भाई ।
मैं कौन सा यहाँ का मास्टर हूँ ।
मास्टर तो मेरा पड़ोसी दुकानदार है ।
वो दुकान का सामान लेने शहर गया है।
कह रहा था एक खूसट साहब आएगा , झेल लेना ।
°
°
°
अब तो साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर ।
पैर पटकते हुए प्रधानाध्यापक के सामने जा पहुंचे

°
°
°
चिल्लाकर बोले -:
” क्या अंधेरगर्दी है, शरम नहीं आती ।
क्या इसी के लिए तुम्हारे स्कूल
को सरकारी इमदाद मिलती है

पता है ,मैं तुम्हारे स्कूल की
मान्यता समाप्त कर सकता हूँ
जवाब दो प्रिंसिपल साहब ।
°
°
°
प्रिंसिपल ने दराज से एक सौ की गड्डी
निकाल कर मेज पर रखी
और बोला – मैं कौन सा प्रिंसिपल हूँ
प्रिंसिपल तो मेरे चाचा हैं ।
प्रॉपर्टी डीलिंग भी करते हैं
आज एक सौदे का बयाना लेने शहर गए हैं ।
कह रहे थे,
एक कमबख्त निरीक्षण को आएगा,
उसके मुंह पे ये गड्डी मारना और दफा करना ।
°
°
°
साहब ने मुस्कराते हुए गड्डी जेब के हवाले की
और बोले – आज बच गये तुम सब ।
अगर आज मामाजी को सड़क के ठेके
के चक्कर में शहर ना जाना होता ,
और अपनी जगह वो मुझे ना भेजते
तो तुम में से एक की भी नौकरी ना बचती ।
मेरा भारत महान |

गुलाब जल एक सुगन्धित जल है |

Posted by . | | Category: | 0 comment plz

Aapne kabhi na kabhi
Gulab Jal ka upyog to kiya hi hoga,
to aiye jante hai Gulab Jal
ke fayde
aur isse hone wale
labh ke bare mein

_____________________________________

गुलाब जल एक सुगन्धित जल है जो को गुलाब की पंखुड़ियों
और पानी को मिला कर बनाया जाता है |
आज कल तो गुलाब जल का इस्तेमाल
ज्यादातर skin को सवारने
और साफ़ करने के लिए किया जाता है |

परन्तु इसका उपयोग
और भी कई चीजों के लिए होता है |
ज्यदातर  लोग गुलाबजल का इस्तेमाल
अपने खूबसूरती बढ़ाने के लिए करते है,
इसके अलावे गुलाब जल हमारे त्वचा को
निखारने में बहुत मददगार साबित होता है | 

गुलाब जल को कई प्रकार के शरबत
और खाने में प्रयोग में लाया जाता है
गुलाब का प्रयोग आयुर्वेद में भी किया जाता ह
गुलाब जल बाजार से लाकर प्रयोग में लाना बड़ा ही आसान है,
लेकिन यदि आपके यहां में गुलाब जल उपलब्ध न हो तो
आप गुलाब जल,
गुलाब के फूलों से अपने घर में बना सकते हैं.

इससे पहले की आप को गुलाब जल के
फायदे के बारे में बतलाया जाय
े आप jaan le ki ye गुलाब जल घर में बना सकते हैं.

_____________________________________ _____________________________________

आवश्यक सामान - Ingredients for Rose Water
~¤ गुलाब की पंखड़ी 1 कप
(लगभग 12- 14 फूल)

~¤ पानी - 2 कप
~¤ बर्फ - 1 ट्र

_____________________________________

Home made Rose Water
गुलाब जल को अपने घर में बना सकते हैं.
कोई बड़ा बर्तन लीजिये,
जिसके अन्दर एक दूसरा बर्तन रखा जा सके
और वह अच्छीतरह ढका भी जा सके.
बर्तन में जाली स्टैन्ड रख लीजिये

गुलाब की पंखड़ियाँ बर्तन में डाल दीजिये
और पानी भी डाल दीजिये.
वह बर्तन जिसमें गुलाब जल इकठ्ठा करना है,
वह जाली स्टैन्ड के ऊपर रखिये.
बर्तन के ढक्कन को उलटा रख दीजिये
ताकि भाप बाहर न निकले
बल्कि इससे टकराकर
नीचे रखे बर्तन में इकट्ठा होता रहे.
गुलाब पंखड़ी भरे इस बर्तन को गैस पर गरम होने रखिये,
पानी गरम होने पर,
बर्तन के ढक्कन के ऊपर बर्फ के टुकड़े रखिये
पानी में उबाल आने के बाद,
भाप ढक्कन की ओर जाती है
और ठंडी होकर, पानी बनकर,
अन्दर रखे बर्तन में गिरती है,
इस तरह गुलाब जल अन्दर रखे बर्तन में
इकठ्ठा होता रहता है.
20 - 25 मिनिट में 1 कप गुलाब जल
बर्तन में इकठ्ठा हो जाता है
और गुलाब पंखुड़ियों में डाला गया पानी
खतम हो जाता है.
आग बन्द कर दीजिये.
बर्तन को एकदम ठंडा होने दीजिये,
बर्तन के ढक्कन को खोलिय,े
अन्दर रखे बर्तन में जो पानी इकठ्ठा हुआ है
वह आपके हाथों से बना गुलाब जल है.
गुलाब जल को
किसी साफ सूखी बोटल में भर कर रख लीजिये.

_____________________________________

अन्य तरीके
कुकर में एस्प्रेसो काफी बनाने वाला अटैचमेन्ट मिलता हैं
यदि आपके पास यह अटैचमेन्ट उपलब्ध हो
तो कुकर में गुलाब के फूल
व पानी डालकर एस्प्रेसो काफी के अटैचमेन्ट पर
गीला कपड़ा लपेट कर भी
आप गुलाबजल बना सकते हैं
कुकर में सीटी लगाने के स्थान पर
रबर की गर्मी से न पिघलने वाली नली
लगाकर भी आप गुलाबजल बना सकते हैं.
नली को थोड़ा लम्बा रखेंगे
और उसके ऊपर गीला कपड़ा लपेट देंगे,
नली के दूसरी ओर
बर्तन जिसमें गुलाब जल इकठ्ठा करना हो रखेंगे,
गुलाब और पानी से निकली भाप
ठंडी होकर उस बर्तन में इकठ्ठी हो जायेगी
और आपका गुलाबजल (Home made
Rose Water) तैयार हो जायेगा.
इस तरह घरमें उपलब्ध होने वाले सामान से
आप अपना गुलाब जल अपने घर में बना सकते हैं.

सावधानियां
आप जिस बर्तन में गुलाब पंखुड़िया डाल कर
पानी डाल रहे है,
ध्यान रहे कि बर्तन में जाली स्टैन्ड से ऊपर
बहुत ज्यादा पानी न हो,
अन्यथा जाली स्टैन्ड पर रखा बर्तन
पानी पर तैर कर
अपना बैलेन्स खराब कर सकता है |

कुछ चिजे जानना आवस्यक है |
गुलाब जल आसानी से आपके नजदीकी दुकान
या किसी shopping mall में
आसानी से मिल जायेगा यह सस्ता है
और gulab jal ko ghar par bhi
banaya जा सकता है | 

तो अगली बार अगर आप गुलाबजल का
इस्तेमाल करने जा रहे हों
तो निचे दिए गए लाभ के बारे में जरुर याद रखे |
तो चलिए जानते है Gulab jal ke benefits
और  इससेहोने वाले labh के बारे में |

Dark Circle 

अगर आपके आखों के निचे काले दाग या धब्बे हो गये हो  तो इसका ilaj संभव है | इसके लिए एक रुई (cotton) के टुकड़े को गुलाब जल में डुबो कर आपने आंखे पर रख कर 10 मिनट कर छोड़ दे, ऐसा करने से से आँखों पर पड़े dark circle कम हो जायेंगे  | 

अगर आप पुर्णतः
रूप से dark circle ka ilaj खोज रहे है तो इसके अलावे आपको अपने diet और सोने (sleeping) के तरीके को दुरुस्त करना होगा |

Softer Lips– 

Softer Lips–  अगर आपके होठ (lips) सुख गए हो तो इसका भी इलाज गुलाब जल के पास है |  1/4 चुकंदर (Beetroot) को पिस कर उसमे एक चम्मच गुलाब जल को मिला कर लेप बना लें और अपने होठ पर लगा कर 10 मिनट छोड़ दे, ऐसा करने से होठ नर्म रहते है|

Cleaning Face–

Cleaning Face– अगर आप रोजाना बाहर आना जनका करते हैं और धुल और गंदिगी से सामना होता है तो जुलाबजल के य्प्योग करने से चेहरे साफ़ हो सकते हैं | रोजाना गुलाब जल से अपने चेहरे को साफ करने से चेहरे में नमी बरकरार रहता है जिससे आप का skin glow करता है और साथ ही साथ skin के छिद्र (pores) में जमे dust को बाहर निकाल देता है |

Makeup Remover –

Makeup Remover – गुलाब जल को एक Natural makeup remover के तौर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है | रुई के टुकड़े पर जुलाब जल के कुछ बुँदे ले कर उसमें 2 बूंद बूंद नारियल तेल (coconut oil) मिला कर अपने makeup को आसानी से remove कर सकते है |

Burned Skin–

Burned Skin– अगर खाना बनाते समय आपके हाथ जल गए हो तो फ़ौरन ठंडे पानी गिराना चाहिये | इसके बाद जले skin पर गुलाब जल लगाने चाहिये, जिससे जलन से आराम मिलती है और घाव जल्दी ठीक होता है |

Wrinkles –

Wrinkles – अगर आपके चेहरे पर झुर्रियो start हो रही हो तो रोजाना गुलाब जल का इस्तेमालक रने से चेहरे की झुर्रियो कम होती है |

Head Pain –

Head Pain – अगर आपके सर पर दर्द रह रहा हो तो जुलाब जल में रुमाल को भींगा कर उसे सीधे सर पर 15 से 20 मिनट लगा कर छोड़ दें | ऐसा करने से sar ka dard गायब हो जायेगा |

Face Mask–

Face Mask–

अगर आप beauty parlor में जा कर face mask लगवाने की सोच रहे है तो आपकोयह जरुर पढना चाहिए |  घर में उपलब्ध नींबू के रस, चन्दन औरजुलाब जल को मिला कर paste बनालें और इसे अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो डाले | 2  चमम्चनींबू के रसको लीजिये 4 चमम्च चंदन powder लीजिये 2-3 चमम्च गुलाब जल लीजिये अब इन तीनो को मिला कर paste बना लें और पाने चेहरे पर लगाये |

Dandruff–

Dandruff–

अगर आपके सर पर सुरुवाती रुसी के लक्षण हो तो गुलाब जल इसे हटाने में मदद कर सकता है | इसके लिए सोने से पहले अपने सर पर 5 चमम्च जुलाब जल को ले कर मालिश करें और सुबह होने पर अच्छे से शैम्पू कर लें |

Pimples–

Pimples–

अगर आपके चेहरे पर फोड़े या फुंसी हो गयी हो तो गुलाब जल इसे हटाने में मदद कर सकता है | गुलाब जल के regular इस्तेमाल से आप pimples ko rok sakte hai और pimples से छुटकारा भी पा सकते है |

Look Younger–

Look Younger– Hamare skin ko jawan dikhne ke liye pH balance ka hona kafi jaruri hai, aur rose water ise maintain karne mein madad bhi karta hai इसके अलावे elbow ke daag का भी treatment इस जुलाब जल से कियाजा सकता है |

Happy Diwali

Posted by . | | Category: | 1 comment plz

Happy diwali

रात का समय था,
चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था ,
नज़दीक ही एक कमरे में
चार मोमबत्तियां जल रही थीं।
एकांत पा कर आज वे एक दुसरे से
दिल की बात कर रही थीं।



पहली मोमबत्ती बोली, ” मैं शांति हूँ ,
पर मुझे लगता है
अब इस दुनिया को मेरी ज़रुरत नहीं है ,
हर तरफ आपा धापी और लूट-मार मची हुई है,
मैं यहाँ अब और नहीं रह सकती। …”
और ऐसा कहते हुए ,
कुछ देर में वो मोमबत्ती बुझ गयी।
M.
M.
N.
दूसरी मोमबत्ती बोली , ” मैं विश्वास हूँ ,
और मुझे लगता है
झूठ और फरेब के बीच
मेरी भी यहाँ कोई ज़रुरत नहीं है ,
मैं भी यहाँ से जा रही हूँ …” ,
और दूसरी मोमबत्ती भी बुझ गयी।
M.
M.
N.
तीसरी मोमबत्ती भी दुखी होते हुए बोली , ”
मैं प्रेम हूँ, मेरे पास जलते रहने की ताकत है,
पर आज हर कोई इतना व्यस्त है
कि मेरे लिए किसी के पास वक्त ही नहीं,
दूसरों से तो दूर ,
लोग अपनों से भी प्रेम करना भूलते जा रहे हैं ,
मैं ये सब और नहीं सह सकती
मैं भी इस दुनिया से जा रही हूँ….”
और ऐसा कहते हुए
तीसरी मोमबत्ती भी बुझ गयी।
M.
M.
N.
वो अभी बुझी ही थी
कि एक मासूम बच्चा उस कमरे में दाखिल हुआ।
मोमबत्तियों को बुझे देख वह घबरा गया ,
उसकी आँखों से आंसू टपकने लगे
और वह रुंआसा होते हुए बोला ,
“अरे , तुम मोमबत्तियां जल क्यों नहीं रही ,
तुम्हे तो अंत तक जलना है !
तुम इस तरह बीच में हमें कैसे छोड़ के जा सकती हो ?”
M.
M.
N.
तभी चौथी मोमबत्ती बोली
,” प्यारे बच्चे घबराओ नहीं,
मैं आशा हूँ और जब तक मैं जल रही हूँ
हम बाकी मोमबत्तियों को फिर से जला सकते हैं।

यह सुन बच्चे की आँखें चमक उठीं,
और उसने आशा के बल पे शांति, विश्वास,
और प्रेम को फिर से प्रकाशित कर दिया।
M.
M.
N.
जब सबकुछ बुरा होते दिखे ,
चारों तरफ अन्धकार ही अन्धकार नज़र आये , अपने भी पराये लगने लगें
तो भी उम्मीद मत छोड़िये….
आशा मत छोड़िये ,
क्योंकि इसमें इतनी शक्ति है कि ये हर
खोई हुई चीज आपको वापस दिला सकती है।
अपनी आशा की मोमबत्ती को जलाये रखिये
बस अगर ये जलती रहेगी तो आप किसी भी
और मोमबत्ती को प्रकाशित कर सकते हैं|
M.
M.
N.
उजाले के इस त्योहार पर
आपको यही पंक्तियां भेंट कर के
एक छोटी सी कोशिश कर रहा हूं
ताकि आपकी जिंदगी में इन चारों मोमबत्तीयों की रौशनी हमेशा फैली रहे  |

शुभ दिपावली
In Advance
_______________________________________
_______________________________________
स्पेशल मेसेज

एक LKG का बच्चा LKG की लड़की से बोला
मुझ से शादी करोगी

लड़की = नही मैं नही करुँगी

लड़का = क्यों
कल्ले ना प्लीज
मैं तुझे टॉफी दूंगा

लड़की = इसी लिए नही कर सकती
क्योकि मेरी किसी और से कुरकुरे में बात हो चुकी है
_______________________________________________________
सोच  की  फर्क Defrent of Attitude

एक छोटा सा बच्चा अपने दोनों हाथों में एक एक एप्पल लेकर खड़ा था

उसके पापा ने मुस्कराते हुए कहा कि
"बेटा एक एप्पल मुझे दे दो"

इतना सुनते ही उस बच्चे ने एक एप्पल को दांतो से कुतर लिया.

उसके पापा कुछ बोल पाते उसके पहले ही उसने अपने दूसरे एप्पल को भी दांतों से कुतर लिया

अपने छोटे से बेटे की इस हरकत को देखकर बाप ठगा सा रह गया और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब हो गई थी...
तभी उसके बेटे ने अपने नन्हे हाथ आगे की ओर बढाते हुए पापा को कहा....
"पापा ये लो.. ये वाला ज्यादा मीठा है.

शायद हम कभी कभी पूरी बात जाने बिना निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं..
किसी ने क्या खूब लिखा है:

नजर का आपरेशन
तो सम्भव है,
पर नजरिये का नही..!!!

फर्क सिर्फ सोच का  होता है.....
वरना , वही सीढ़ियां ऊपर भी जाती है ,
और निचे भी आती है
.......................................................
__________________________________________________________________________
नेपाली के शायरी से गुलज़ार साहब बेहोश

एक नेपाली ने गुलजार साहब के पाँव पकड़
लिए और गुजारिश करने लगा
" साहब होम भी शायरी सिखेगा"
.
काफी मान मनौवत के बाद गुलजार साहब
मान गए और बोले -
जैसा मै बोलूँ तुम वैसा ही बोलना।
.
नेपाली :- ठीक है।
.
गुलजार साहब :-
"ना गिला करुँगा, ना शिकवा करुँगा.....
तू सलामत रहे इस दुनिया में, रब से
यही दुआ करुँगा।"
.
नेपाली ने दोहराया:-
"ना गीला कोरेगा, ना सूखा कोरेगा .....
तुम साला, मत रहो
इस दुनिया में,
रोब से येही दुआ कोरेगा।"
गुलज़ार साहब बेहोश...

__________________________________________________________________________
parents & Girlfriend

(1)
Grilfrnd k liye maa-bap se juth bolte Hain !
par maa-baap k liye
g.f. se kyu nhi ?
.
(2)
g.f. se shadi k liye parents ko chhod dete H !
parnets k liye
g.f. ko kyu nahi ?

(3)
G.f. ko puchte ho
khana khaya ki nahi. ?
par kya aaj tak ye baat
parents se puchi Hai?

(4)
g.f. ki 1 kasam se smoking chhut jati hai,
par papa k baar-baar kehne se b nhi chhodte !

Maa-baap hi sab kuch hain,
agar mante ho aur free msg ho to Aapko kasam uski jiski aap ebadut karte ho ye msg sabhi frnds ko bhejo.
M=(Mom)
U=(U Live)
M=(Many)
M=(More)
Y=(Years)

Maa se bete ki mohabbat barkarar rakhne k liye jeyada se jeyada logo ko send karo

Muje pata hai aap jarur kroge.
love ever ur mom. _______________________________________
_______________________________________

बैंक कर्मी से ग्राहक ने पूछा !

बैंक में
एक ग्राहक ने सुन्दर बैंक कर्मी से बड़ी ही शालीनता से पूछा ?

ग्राहक :- मैडम जी ,क्या मैं यह जान सकता हूँ
कि जो चेक मैंने अभी दिया है
वो कितने दिन में क्लियर होगा !

मैडम :- कम से कम दो , तीन लगेंगे !

ग्राहक :- लेकिन मैडम ,इतना टाइम क्यों लगेगा ?
जिस बैंक का चेक मैंने दिया है
वो तो सामने वाली बिल्डिंग में है !

मैडम ( बड़े ही शांत स्वर में ) :- सर ,
मैं आपको कैसे समझाऊं ,
प्रोसीजर तो फॉलो करना पड़ता है न ,
मान लीजिये कि
शमशान के सामने ही
आप मर जाते हैं
तो आपकी लाश को
घर ले जायेंगे कि
वहीँ सामने निपटा देंगे ???
बोलिए !
ग्राहक बेहोश !!!M.N.
_______________________________________
-----------------------------------------------
सभी देश भारत से डरते है !
क्योंकि भारत के पास"'bihar" ह

=>पाकिस्तान  के  पास  आतंकवादी  है !

=> चीन के   पास लंबी  दिवार है !

=> अमेरिका के पास महान सत्ता_ है !

=>फिर भी सभी देश भारत से डरते है !
क्योंकि भारत के पास"'bihar" ह¡¡!!!ै

Bihar एक इकलोता राज्य जिसके
नाम से हमारे देश का नाम बनता है ...

B- भारत , Bharat
I - इंडिया , India
H - हिन्दुतान , Hindutan
A - आर्यबत ,Aarybat
R - रिवा , Riva

समझे भाइ साहब ?

किसका अपमान कर रहे है
हम बिहार को झुकने नही देंगे
चाहे कोई कितना भी
पर्यास कर ले
जय बिहार जय भारत !!!M.N.

_______________________________________
-----------------------------------------------

ऐटिट्यूड की हाइट तो देखें...
एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था।
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला...
.
.
.
.
'मार दे मुझे..!
डरपोक कहीं के.!
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है...

क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है
और तुझसे नहीं...!!!M.N.
_______________________________________
-----------------------------------------------

लड़के ने मरने के 3 मिनट पहले
2मैसेज किये|
पहला गर्लफ्रेंड को
औरदूसरा दोस्त को मेसेज येथा-

'मैं जा रहा हूँ ..
तुमसे बातकरना चाहता हूँ ,
जल्दी सेरिप्लाई करो....'
पहला जवाब आया गर्ल फ्रेंडका -

'तुम कहाँ हो औरकहाँ जा रहेहो|
मैं अभी व्यस्त हूँ बाद मेबातकरती हूँ -
ये सुनकर उसे बहुत दुःखहुआ|

फिर थोड़ी देर बाद
दूसरा मैसेज दोस्त का आया -
'अबेअकेले कहाँ जा रहा है,
रुकमैं भी आता हूँ...!!
ये पढ़करवो लड़का मुस्कुराया
औरबोला-'आज फिर
प्यार दोस्ती से हारगया...!!'
.
.
ऐसी दोस्तों को सलाम
दोस्ती प्यार से बढकर है...!!
क्यों सही कहा ना...!!
सभी दोस्तों को दिलसे सलाम।
ये  मैसज  उन  दोस्तों  को  सेंड  करो
जिनको  आप  खोना  नहीं  चाहते
मैंने  तो  कर  दिया
अब  आपकी  बारी  है !!!M.N.

_______________________________________
-----------------------------------------------

एक बार की बात है किसी शहर में एक लड़का रहता था

जो बहुत गरीब था।

मेंहनत मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से 2 वक्त का खाना जुटा पाता ।

एक दिन वह किसी बड़ी कंपनी में चपरासी के लिए इंटरव्यू देने गया ।
बॉस ने उसे देखकर उसे काम दिलाने का भरोसा जताया ।

जब बॉस ने पूछा -“तुम्हारी email id क्या है”?

लड़के ने मासूमियत से कहा कि उसके पास email id नहीं है ।

ये सुनकर बॉस ने उसे बड़ी घृणा दृष्टि से देखा और कहा कि आज दुनिया इतनी आगे निकल गयी है , और एक तुम हो कि email id तक नहीं है ,

मैं तुम्हें नौकरी पर नहीं रख सकता ।

ये सुनकर लड़के के आत्मसम्मान को बहुत ठेस पहुंची , उसकी जेब में उस समय 50 रुपये थे ।

उसने उन 50 रुपयों से 1 किलो सेब खरीद कर वह अपने घर चलता बना।

वह घर घर जाकर उन सेबों को बेचने लगा और ऐसा करके उसने 80 रुपये जमा कर लिए ।

अब तो लड़का रोज सेब खरीदता और घर घर जाकर बेचता ।

सालों तक यही सिलसिला चलता रहा लड़के की कठिन मेहनत रंग लायी और एक दिन उसने खुद की कंपनी खोली जहाँ से विदेशों में सेब सप्लाई किये जाते थे ।

उसके बाद लड़के ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जल्दी ही बहुत बड़े पैमाने पर अपना बिज़नेस फैला दिया और एक सड़क छाप लड़का बन गया अरबपति ।

एक कुछ मीडिया वाले लड़के का इंटरव्यू लेने आये और अचानक किसी ने पूछ लिया – “सर आपकी email id क्या है”?? लड़के ने कहा -“नहीं है “, ये सुनकर सारे लोग चौंकने लगेकि एक अरबपति आदमी के पास एक “email id” तक नहीं है ।

लड़के ने हंसकर जवाब दिया -“मेरे पास email id नहीं है इसीलिए मैं अरबपति हूँ , अगर email id होती तो मैं आज एक चपरासी होता”।

मित्रों ,इसीलिए कहा जाता है कि हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ खूबी जरूर होती है, भीड़ के पीछे भागना बंद करो और अपने टेलेंट और स्किल को पहचानो ।

दूसरों से अपनी तुलना मत करो कि उसके पास वो है मेरे पास नहीं है, जो कुछ तुम्हारे पास है उसे लेकर आगे बढ़ो फिर दुनियां की कोई ताकत तुम्हें सफल होने से नहीं रोक सकती !!!M.N.
_______________________________________
-----------------------------------------------

Happy independece Day
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं .
..- ._.--.
'-., .'
_-' मेरा '-._ _.._
._.-.'   ' -' .-'
'._/| INDIA ''. ;'-
'. /
'. .'
\ /
, ⭐
          ?
                         

मेरा भारत महान
हिन्दुस्तान जिंदाबाद
I Love My India
_______________________________________
-----------------------------------------------

मैं इस बात की घोषणा करता हूँ

कि

जिस दिन सांसदों और विधायकों को
उनकी कैंटीन के भोजन में
सब्सिडी मिलनी बंद हो जायेगी
और उन्हें VIPस सुरक्षा बन्द हो जायेगी
उसी दिन मैं LPG सब्सिडी छोड़ दूंगा।

त्याग करना सिर्फ जनता का काम नहीं है...
क्या आप मुझसे सहमत हैं...?
VVV  IMPORTANT..........क्या भारत का सिस्टम आम जनता को धोखा देता है ...???

आप खुद देखिये....
   
1- नेता चाहे तो 2 सीट से एक साथ चुनाव लड़ सकता है !!

लेकिन....
आप दो जगहों पर वोट नहीं डाल सकते,

2-आप जेल मे बंद हो तो वोट नहीं डाल सकते..

Lekin....
नेता जेल मे रहते हुए चुनाव लड सकता है.

3-आप कभी जेल गये थे,
तो
अब आपको जिंदगी भर कोई सरकारी
नौकरी नहीं मिलेगी,

Lekin....
नेता चाहे जितनी बार भी हत्या
या बलात्कार के मामले म  े जेल
गया हो, वो प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति
जो चाहे बन सकता है,

4-बैंक में मामूली नौकरी पाने के लिये
आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है..

Lekin.....
नेता अंगूठा छाप हो तो भी भारत
का फायनेन्स मिनिस्टर बन सकता है.

5-आपको सेना में एक मामूली
सिपाही की नौकरी पाने के लिये

डिग्री के साथ 10 किलोमीटेर दौड़ कर
भी दिखाना होगा,

लेकिन....
नेता यदि अनपढ़-गंवार
और

लूला-लंगड़ा है तो भी वह आर्मी,
नेवी
और ऐयर फोर्स का चीफ

यानि
डिफेन्स मिनिस्टर बन सकता है

और
जिसके पूरे खानदान में आज तक
कोई स्कूल नहीं गया.. वो नेता

देश का शिक्षा मंत्री बन सकता है

और
जिस नेता पर हजारों केस चल
रहे हों..

वो नेता पुलिस डिपार्टमेंट
का चीफ यानि कि गृह मंत्री बन सकता है.

यदि
आपको लगता है की इस सिस्टम
को बदल देना चाहिये..

नेता और जनता, दोनो के लिये
एक ही कानून होना चाहिये..

तो
इस संदेश को फार्वड करके देश
में जागरुकता लाने में अपना सहयोग दें..

श्री. देशपांडे..
मुख्य सरकारी वकील
मुंबई उच्च न्यायालय.
मुंबई.....
इस मुहिम को आगे बढाए
M.N:- Very Very IMPORTANT..........
क्या भारत का सिस्टम आम जनता को धोखा देता है ...
_______________________________________
-----------------------------------------------

बहुत ही सुंदर पंक्तियां.........

जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।

और....

जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।

जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।

और….

जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।

"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"?

नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो क अच्छा होता”
बाद मेँ……….

“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”

फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”

जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…

” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नही...

क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…

“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…

जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…

ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में...

मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए…
_______________________________________
-----------------------------------------------
जब मम्मी डाँट रहीं थी
तो कोई चुपके से हँसा रहा था,
वो थे पापा...
°
°
°
जब मैं सो रहा था
तब कोई चुपके से
सिर पर हाथ फिरा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
जब
मैं सुबह उठा
तो कोई बहुत थक कर भी
काम पर जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
खुद कड़ी धूप में रह कर
कोई मुझे ए.सी. में सुला रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
सपने तो मेरे थे
पर उन्हें पूरा करने का रास्ता
कोई और बताऐ जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
मैं तो
सिर्फ अपनी खुशियों में हँसता हूँ,
पर मेरी हँसी देख कर
कोई अपने गम भुलाऐ जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
फल खाने की ज्यादा जरूरत तो उन्हें थी,
पर कोई मुझे सेब खिलाए जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
खुश तो मुझे होना चाहिए कि वो मुझे मिले ,
पर मेरे जन्म लेने की खुशी
कोई और मनाए जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
ये दुनिया पैसों से चलती है
पर कोई सिर्फ मेरे लिए पैसे कमाए जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं
पर कोई
बिना दिखाऐ भी इतना प्यार किए जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
पेड़ तो अपना फल खा नही सकते
इसलिए हमें देते हैं...
पर कोई अपना पेट खाली रखकर भी
मेरा पेट भरे जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
मैं तो
नौकरी के लिए घर से बाहर जाने पर दुखी था
पर मुझसे भी अधिक आंसू कोई और बहाए जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
मैं अपने
"बेटा " शब्द को सार्थक बना सका या नही..
पता नहीं...
पर कोई बिना स्वार्थ के अपने
"पिता" शब्द को सार्थक बनाए जा रहा था ,
वो थे पापा...
°
°
°
Share  जरूर करना ताकि और लोग भी पढ सके

इस संदेश को 3 ग्रुपों में भेजकर |
आप पाएंगे कि आप का नाम  है 

यह कोई मजाक नहीं बल्कि इसका जादू आपको अचम्भित कर देगा.....
________________________________________
-----------------------------------------------
गब्बर : कितने आदमी थे ?
सांभा : सरदार 2 आदमी थे
गब्बर : ओर तुम कितने आदमी थे ?
सांभा : 100 आदमी थे
गब्बर : फिर भी खाली हाथ क्यों आए ?
सांभा : सरदार वो नगरा के लड़के थे M.N.
गब्बर :कही तूने मेरा नाम तो नहीं बताया
सांभा : नहीं पर क्यों सरदार आप तो सरदार हो
गब्बर : अरे तुम नगरा के लड़को को जानते नहीं हो
वो नगरा के लड़के चलती गाड़ी का टायर चेंज कर देते ह|

POWER BY
www.achhiblog.blogspot.in
________________________________________
-----------------------------------------------

एक श्मशान में चार खोपड़ी पडी थी।
कुत्ते तीन को चाट रहे थे ।
एक को नहीं चाट रहे थे ।
एक सियार वहाँ आता है ।
सियार ने पूछा - तुम तीन को चाट रहे हो
और एक को क्यों नहीं ?
कुत्तों ने कहा -यह एक इंजिनियर की खोपड़ी है ।
कंपनी वाले पहले ही चाट चुके हैं ।
________________________________________
________________________________________

© 2010 www.achhiblog.blogspot.in |Blogger Author BloggerTheme
powered by Blogger | WordPress by camelgraph | Converted by BloggerTheme.